Breaking News

Rishikesh: उत्तराखंड के धर्मानगर ऋषिकेश में तपोवन में गंगा से कुछ कदमों की दूरी पर ही एक होटल की दीवार बग़ल वाले स्कूल में गिर गई, घटना के बाद स्कूल के शिक्षकों और बच्चों में ख़ौफ़ का माहौल

Rishikesh: उत्तराखंड के धर्मानगर ऋषिकेश में उस वक़्त एक बड़ा हादसा हो गया जब तपोवन में गंगा से कुछ कदमों की दूरी पर ही एक होटल की दीवार बग़ल वाले स्कूल में गिर गई. गनीमत ये रही कि हादसे के वक़्त स्कूल में बच्चे नहीं थे, तो ये दुर्घटना भयावह हो सकती थी. ये होटल अवैध तरीके से बनाया जा रहा था. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे बहुमंज़िला होटल की दीवार स्कूल के प्रांगल में गिरती हैं. इस घटना के बाद स्कूल के शिक्षकों और बच्चों में ख़ौफ़ का माहौल बना हुआ है.

Rishikesh accident multi-storey hotel wall fell in school premises video Viral ann Rishikesh News: ऋषिकेश में बड़ा हादसा, बहुमंजिला होटल की दीवार स्कूल परिसर में गिरी, बच्चों और शिक्षकों में खौफ

रमन सेवा समिति जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाचार्य सलोचना कप्रवान का कहना है कि होटल का निर्माण अगस्त महीने से किया जा रहा था. कई बार होटल से कई तरह की चीज स्कूल में गिर रही थी. हमारे द्वारा कई बार इसकी शिकायत की गई की बच्चों की सुरक्षा की जाए मगर उसके बावजूद भी प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की. 3 फरवरी को होटल की दीवार स्कूल के प्रांगण में गिर गई थी, जिसके बाद से स्कूल भी बंद है और बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है.

स्कूल के प्रांगण में गिरी होटल की दीवार
होटल की दीवार गिरने के बाद बच्चों और शिक्षकों में भय का माहौल बना हुआ है. जिसकी वजह से स्कूल में पढ़ाई भी नहीं हो पा रही है, ऐसे में बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है. दूसरी तरफ बच्चों के परिजन भी इस घटना के बाद परेशान है. उनका कहना है कि स्कूल के बराबर में होटल बनने से बच्चों को दिक़्क़तें हो रही थीं, कई बार बच्चों के ऊपर होटल से लकड़ी पत्थर गिर रहे थे मगर हद तो तब हो गई जब होटल की दीवार ही स्कूल के प्रांगण में गिर गई.

इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए अपर जिलाधिकारी और सचिव विकास प्राधिकरण टिहरी के के मिश्रा ने कहा कि ये मामला हमारे सज्ञान में आया है. इस पूरी घटना की जाँच की जा रही है. जाँच के बाद इस पर कार्रवाई की जाएगी.

About Manish Shukla

Check Also

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजू जनता दल नेता रणेन्द्र प्रताप स्वैन ने पार्टी सुप्रीमो नवीन पटनायक को वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन में कुछ पार्टी सांसदों की ओर से मतदान किए जाने के विवाद पर पत्र लिख चिंता जताई

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजू जनता दल नेता रणेन्द्र प्रताप स्वैन ने पार्टी सुप्रीमो नवीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *