Breaking News

गुजरात पुल हादसे को लेकर आम आदमी पार्टी ने कहा कि ऐसी लापरवाही और भ्रष्टाचार की कीमत आम लोगों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ रही…

आम आदमी पार्टी ने गुजरात के महीसागर नदी पर बने पुल के गिरने से जान गंवाने वाले लोगों के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया है. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और गुजरात प्रभारी गोपाल राय समेत अन्य बड़े नेताओं ने इस दुर्घटना पर शोक जताते हुए इसकी गहन जांच कराने और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि गुजरात में बार-बार हो रहे ऐसे हादसों पर रोक लग सके

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में हुआ यह हादसा बेहद दुखद और पीड़ादायक है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें और शोक संतप्त परिवारों को इस अपार दुख को सहने की शक्ति दें. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. लेकिन इस समय एक अहम सवाल भी पूछना ज़रूरी है.
बीजेपी की सत्ता पर भी किया हमला

आम आदमी पार्टी के इन नेताओं ने इसी के साथ प्रदेश में बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधा है. आप नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी सरकार के 30 साल हो चुके हैं, यहां की शासन व्यवस्था भ्रष्ट हो चुकी है. उन्होंने कहा कि गुजरात की सत्ता में बैठी बीजेपी क्या यह बताएगी कि बार-बार ऐसे घटिया और जानलेवा पुल गुजरात में कैसे बन रहे हैं?

आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रभारी गोपाल राय ने कहा कि गुजरात में भाजपा का तथाकथित विकास मॉडल फिर गिर गया. वडोदरा-आणंद को जोड़ने वाला पुल बीच से टूटा, कई गाड़िया नदी में गिर गईं. बीते दिनों मोरबी पुल हादसा हो या राजकोट अग्निकांड या फिर सूरत का तक्षशिला हादसा, हर बार भाजपा की लापरवाही और भ्रष्टाचार ने सैकड़ों मासूमों की जान ली है.

सरकार हादसे की जिम्मेदारी ले- आप

आप के वरिष्ठ नेता व गुजरात प्रदेश अध्यक्ष ईशुदान गढ़वी ने कहा कि वडोदरा जिले के पादरा में एक बड़ा हादसा हुआ है. वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला गंभीरा पुल टूट गया है और कई वाहन नदी में गिर गए हैं. आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वे घटनास्थल पर पहुंचें और बचाव अभियान में सहयोग करें.

ईशुदान गढ़वी ने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि 23 में से एक पुल ढह गया और सरकार इतने लोगों की मौत के बाद भी अपनी लापरवाही और भ्रष्टाचार छुपा रही है. उन्होंने कहा कि मृतक परिवार हमारे राज्य के हैं और हमारे परिवार हैं. भाजपा सरकार को ऐसे हादसों की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.

About admin

admin

Check Also

उत्तर प्रदेश: बागपत जिले में एक ढाबे पर रोटी बनाते समय उसपर थूकने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

उत्तर प्रदेश के बागपत में पुलिस ने एक ढाबे में रोटी बनाते समय उसपर थूकने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *