Breaking News

RBSE Exam 2024: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू, 10वीं की परीक्षाएं 7 मार्च से शुरू होंगी, RBSE की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा.

राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं आज, 29 फरवरी 2024 से शुरू हो रही हैं. इंटरमीडिएट का एग्जाम 4 अप्रैल 2024 को समाप्त होगा. आरबीएसई की ओर से सभी छात्रों को बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए गए हैं. 12वीं की परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में होंगी. आइए जानते हैं कि बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को एग्जाम सेंटर पर किन नियमों का पालन करना होगा.

राजस्थान बोर्ड आरबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षाएं सुबह 8.30 से शुरू होकर सुबह 11.45 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की जाएंगी. परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को एग्जाम शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा. स्टूडेंट्स को 12वीं बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड और स्कूल का आईकार्ड साथ लेकर केंद्र पर जाना होगा.

राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा 2024 गाइडलाइंस

  • छात्रों को अपने स्कूल आईडी के साथ बोर्ड की ओर से जारी एडमिट कार्ड लेकर जाना होगा.
  • परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा.
  • एग्जाम हॉल के अंदर मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, कैलकुलेटर आदि ले जाने की अनुमति नहीं है.
  • छात्रों अपने साथ स्टेशनरी अनिवार्य रूप से लेकर केंद्र पर जाएं.
  • परीक्षा समाप्त होने के बाद ही केंद्र छोड़ने की अनुमति होगी.

वहीं राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 7 मार्च से शुरू होकर 30 मार्च 2024 तक चलेंगी. इस बार राजस्थान बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में 20 लाख के करीब स्टूडेंट्स के शामिल होने की संभावना है.

बता दें कि पिछली बार राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होकर 8 अप्रैल 2023 को समाप्त हुई थी. वहीं 12वीं की परीक्षाएं 9 मार्च से 12 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. परीक्षा एक ही पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक हुई थी.

About Manish Shukla

Check Also

देश में जाति जनगणना की जरूरत क्यों? जानें कब हुई थी शुरुआत

मोदी सरकार की राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति ने बुधवार को जाति गणना को आगामी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *