Breaking News

RBI Cheque Clearance New Rules:-अब कुछ घंटों में क्लियर हो जाएगा चेक,4 अक्टूबर से लागू नया सिस्टम

RBI Cheque Clearance New Rules: किंग सिस्टम (Banking System) में 4 अक्तूबर 2025 से बड़ा बदलाव होने जा रहा है. दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 4 अक्टूबर से फास्ट चेक क्लियरेंस सिस्टम (Fast Cheque Clearance System) लागू करने का फैसला किया है.

अब चेक जमा करने के बाद पैसा कुछ ही घंटों में आपके अकाउंट में पहुंच जाएगा। अब इसके लिए आपको दो दिनों तक इंतजार करने की जरूरत नहीं। नया नियम शनिवार, 4 अक्टूबर 2025 से लागू हो रहा है।

चेक क्लियरेंस का नया सिस्टम क्या है?

नया सिस्टम ‘कंटीन्युअस क्लियरिंग एंड सेटलमेंट’ के तहत होगा। इसके तहत बैंक चेक को स्कैन करेंगे, तुरंत प्रेजेंट करेंगे और कामकाजी घंटों में पास कर देंगे। बैंकों ने आज से ही इस सिस्टम का ट्रायल शुरू कर दिया है। इससे समय की बचत होगी। चेक क्लियर होते ही पैसा तुरंत अकाउंट में आ जाएगा।

चेक क्लियर करवाने के लिए आपको क्या करना होगा?

HDFC और ICICI समेत कई प्राइवेट बैंकों ने कस्टमर्स से कहा है कि शनिवार का चेक उसी दिन क्लियर हो जाएगा। ऐसे में वे अपने अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस रखें, चेक की डिटेल्स सही-सही भरें, 50,000 रुपए से ज्यादा के चेक के लिए 24 घंटे पहले डिटेल्स बैंक को दें। पॉजिटिव पे सिस्टम का इस्तेमाल करना भी जरूरी है। इसमें आपको अकाउंट नंबर, चेक नंबर, तारीख, अमाउंट और जिसको चेक दे रहे हैं उसका नाम देना होगा। अगर सब डिटेल्स मैच हो जाएं, तो पैसा क्लियर हो जाएगा। नहीं तो चेक रिजेक्ट हो सकता है।

चेक का पैसा कितने घंटे में मिलेगा?

ज्यादातर मामलों में पैसा उसी दिन मिल जाएगा। सुबह चेक जमा करने पर दोपहर या शाम तक पैसा अकाउंट में आ जाएगा। यह बदलाव चेक ट्रांजैक्शन सिस्टम (CTS) को और तेज बनाने के लिए किया गया है। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक जमा किए गए चेक को स्कैन करके क्लियरिंग के लिए भेजा जाएगा। सुबह 11 बजे से हर घंटे बैंक के बीच सेटलमेंट होगा। शाम 7 बजे तक अगर कोई बैंक जवाब नहीं देता, तो चेक ऑटोमैटिक अप्रूव हो जाएगा।

क्या चेक क्लियरेंस का नया नियम पूरे देश में लागू होगा?

रिजर्व बैंक के तीन ग्रिड्स दिल्ली, मुंबई और चेन्नई के तहत देशभर के सभी बैंकों में ये नियम लागू होंगे। इसे दो फेज में लागू किया जाएगा। पहले में 4 अक्टूबर 2025 से 2 जनवरी 2026 तक, बैंकों को शाम 7 बजे तक चेक क्लियर करना होगा। वहीं, दूसरे फेज में 3 जनवरी 2026 से बैंकों को सिर्फ 3 घंटे में कंफर्म करना होगा।

About ARYAN CHAUDHRI

ARYAN CHAUDHRI
Additional Chief Editor Mo. NO.-06390315006 Email - mr.aryan8005@gmail.com 1.Contact for Advertisement. 2.Contact for Latest News Update of your area. 3.Contact for Join Our Channel. 4.We are 24×7 hours with you.

Check Also

पश्चिम बंगाल के निष्कासित TMC विधायक हुमायूं कबीर ने अयोध्या में तोड़ी गई बाबरी मस्जिद की तर्ज पर मुर्शिदाबाद में एक नई मस्जिद की बुनियाद रख दी, हुमायूं कबीर ने अपने फेसबुक अकाउंट पर बाबरी मस्जिद के लिए चंदे की रकम गिनने का वीडियो पोस्ट किया

पश्चिम बंगाल के निष्कासित TMC विधायक हुमायूं कबीर ने अयोध्या में तोड़ी गई बाबरी मस्जिद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *