आज उन्नाव जनपद के गंगाघाट क्षेत्र में सीताराम कॉलोनी में आर बी न्यूज़ प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय का उद्घाटन RBNEWS के डायरेक्टर श्री ओम प्रकाश जी के द्वारा श्री गणेश पूजन कर किया गया कार्यक्रम में विशिष्ट उपस्थिति RBNEWS के डायरेक्टर श्रीमती रानी शुक्ला की रही कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक माननीय पंकज गुप्ता जी उपस्थित हुए माननीय पंकज गुप्ता जी का स्वागत RBNEWS के डायरेक्टर व मुख्य संपादक मनीष शुक्ला जी ने किया। पंकज गुप्ता जी ने कार्यालय उद्घाटन की बधाई प्रेषित की। नगर पालिका गंगाघाट अध्यक्ष प्रतिनिधि संदीप पांडे जी का स्वागत श्री ओमप्रकाश जी व श्री मनीष शुक्ला जी के द्वारा किया गया कार्यालय का शुभारंभ श्री संदीप पांडे नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि व श्री उदयराज पांडे राज्य प्रमुख उत्तर प्रदेश आर बी न्यूज़ के द्वारा फिता काटकर किया गया कार्यक्रम में प्रमुख भूमिका आर्यन चौधरी, पुनीत कनौजिया, ऋषभ शुक्ला, गोविंद मिश्रा, सुनील कुमार विश्वकर्मा, मोहम्मद अली अहमद, सुरजीत शुक्ल, तारिक निजामी आदि लोगों की रही।
https://x.com/R_B_NEWS_LIVE/status/1885677728755745214?t=mYrhBoskH9DK_V7TBqvvZw&s=19