Breaking News

रांची: कलयुगी दौर में क्रूर मौसेरे भाई ने अपनी बहन के साथ रेप करने की कोशिश की, भाई ने अपने दोस्त को भी शामिल किया

कलयुगी दौर में भाई-बहन के रिश्ते की पवित्रता की सीमा को पार करने वाले क्रूर भाई की खबर झारखंड के रांची से आई है, जहां एक मौसेरे भाई ने अपनी बहन के साथ रेप करने की कोशिश की. भाई ने इस घिनौनी हरकत में अपने दोस्त को भी शामिल किया था. कलयुग के दौर के भाई की मन यहीं नहीं भरा. रेप करने में जब वह असफल हो गया तो बहन के शोर मचाने पर उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी बहन की दुपट्टे से गला घोट कर हत्या कर दी.

घटना के बारे में किसी को भी शक न हो इसके लिए हत्या करने के बाद उन्होंने नाबालिक के शव को खलिहान में रखे पुआल से ढक दिया. इसके बाद दोनों आरोपी मृतक लड़की के घर में ही आकर सो गए. घटना की अगली सुबह आरोपी सुबह होते ही घर से फरार हो गए. पुलिस ने जांच के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

गठित की गई एसआईटी टीम ने खंगाला मामला

जब नाबालिग बच्ची का शव पिता ने खलिहान में दुपट्टे से बंधा देखा तो उनके होश उड़ गए. पिता को यकीन था कि उनकी बेटी की हत्या की गई है. पिता ने बसंतराय थाने में एफआईआर दर्ज कराई. नाबालिग लड़की की हत्या के मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए एसआईटी टीम गठित की गई, जिसने मामले की गंभीरता से जांच की. घटना की अलग-अलग गुत्थी सुलझाने के बाद पुलिस ने रेप के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों आरोपियों में भाई सुमित कुमार उर्फ सन्नी कुमार और उसके दोस्त निखिल कुमार शामिल हैं.

घटना के पहले नाबालिग का मौसेरा भाई अपने दोस्त के साथ उसके घर आया. वह नाबालिग के घर रुका और सबसे मिलने के बाद बकायदा नाश्ता किया. रात में अपनी बहन को लेकर उसकी नियत बिगड़ गई. वह अपनी बहन को बहला फुसला कर घर से दूर खेत खिलहान की तरफ ले गया , जहां उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर रेप करने की कोशिश की. इधर नाबालिग ने जब शोर मचाने की कोशिश की पकड़े जाने के डर से मौसेरे भाई ने अपने दोस्त के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी.

About admin

admin

Check Also

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजू जनता दल नेता रणेन्द्र प्रताप स्वैन ने पार्टी सुप्रीमो नवीन पटनायक को वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन में कुछ पार्टी सांसदों की ओर से मतदान किए जाने के विवाद पर पत्र लिख चिंता जताई

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजू जनता दल नेता रणेन्द्र प्रताप स्वैन ने पार्टी सुप्रीमो नवीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *