Breaking News

Ramdas Athawale: मनसे प्रमुख राज ठाकरे के महाकुंभ और गंगा जल बयान से असहमति जताते हुए केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले बिफरे कहा कि यह श्रद्धा का विषय….

Ramdas Athawale: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने महाकुंभ और गंगा जल पर एक ऐसा बयान दे दिया है, जिससे राजनीतिक बहस छिड़ गई है. राज ठाकरे के ऐसे बयान से पक्ष और विपक्ष दोनों ने ही असहमति जताई है. इसी बीच आरपीआई प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का भी बयान आया है.

राज ठाकरे के महाकुंभ वाली टिप्पणी पर राज ठाकरे ने कहा, “यह श्रद्धा का विषय है, मैं राज ठाकरे के बयान से सहमत नहीं हूं.” ऐसी ही असहमति बीजेपी, शिवसेना और शिवसेना यूबीटी के नेताओं ने भी जताई है.

मायावती और भतीजे आकाश आनंद पर रामदास अठावले
दरअसल, केंद्रीय मंत्री शनिवार 9 मार्च को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे. यहां उन्होंने यूपी की सियासत में चल रही उठापटक पर भी अपनी टिप्पणी की. दलित नेता रामदास अठावले ने मायावती और भतीजे आकाश आनंद के बीच चल रही अनबन पर कहा कि वह चाहते हैं आकाश आनंद उनकी पार्टी जॉइन कर लें.

रामदास अठावले ने कहा, “मैंने आकाश आनंद को आरपीआई में शामिल होने को कहा है. मैं आकाश आनंद से आरपीआई में आने के लिए बात करूंगा. कोशिश करूंगा कि उनसे संपर्क हो सके.”

‘दलितों पर अत्याचार रोके जाने चाहिए’
इस दौरान केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने दलितों पर होने वाले अत्याचार को लेकर कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए. दलितों पर अत्याचार न हो, इसके लिए हमारी कोशिश जारी है.

 

About admin

admin

Check Also

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजू जनता दल नेता रणेन्द्र प्रताप स्वैन ने पार्टी सुप्रीमो नवीन पटनायक को वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन में कुछ पार्टी सांसदों की ओर से मतदान किए जाने के विवाद पर पत्र लिख चिंता जताई

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजू जनता दल नेता रणेन्द्र प्रताप स्वैन ने पार्टी सुप्रीमो नवीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *