Breaking News

रक्षाबंधन: नोएडा पुलिस ने ACP प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों के साथ त्यौहार मनाया और मिठाई बांटी।

नोएडा: रक्षाबंधन का त्यौहार देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। ऐसे में नोएडा पुलिस ने इस मौके पर मानवता की मिसाल पेश की है। पुलिसकर्मियों ने ACP प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में गरीब बच्चों से राखी बंधवाकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया और बच्चों को मिठाई भी बांटी। इस मौके पर थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह भी मौजूद रहे। पुलिसकर्मियों ने नोएडा के सेक्टर 44 में झुग्गी और झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया।

Noida Police- India TV Hindi

गौरतलब है कि हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हर साल रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाईयों को राखी बांधती हैं और भाई अपनी बहनों को रक्षा का वचन देते हैं। इस बार रक्षाबंधन का त्यौहार 19 अगस्त यानी आज मनाया गया। आज दोपहर 1 बजकर 30 मिनट के बाद से राखी बांधने का मुहूर्त था।

एसीपी प्रवीण कुमार सिंह ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर रक्षाबंधन के त्यौहार की फोटोज भी पोस्ट कीं। उन्होंने लिखा, ‘समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े प्यारे बच्चों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया! हमारी प्राथमिकता आपकी सुरक्षा’

 

 

About Manish Shukla

Check Also

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक सड़क हादसे में एक अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकरा से हादसे में तीन लोगों की मौत

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार दोपहर को एक मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा जाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *