Breaking News

राजस्थान: भीलवाड़ा जिले की हलेडे ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच और कांग्रेस नेता पर हथियारों से लेस होकर आए दो अज्ञात बदमाशों ने तलवार और सरिये से जानलेवा हमला कर दिया।

राजस्थान के भीलवाड़ा में अज्ञात बदमाशों ने कांग्रेस नेता पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी हमला करते हुए देखे जा सकते हैं। घटना भीलवाड़ा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के सरकारी दरवाजे के पास शनिवार शाम हुई। यहां भीलवाड़ा जिले की हलेडे ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच और कांग्रेस नेता पर हथियारों से लेस होकर आए दो अज्ञात बदमाशों ने तलवार और सरिये से जानलेवा हमला कर दिया।

शाम सात बजे हुआ हमला

भीलवाड़ा शहर के कोतवाली थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह नरूका ने कहा कि सरकारी दरवाजे के पास शनिवार शाम 7:00 बजे सुवाणा पंचायत समिति की हलेड ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच हरफूल जाट पर एक मोटरसाइकिल पर आए दो अज्ञात बदमाशों ने तलवार से हमला कर घायल कर दिया। घायल सरपंच ने पैर में फायरिंग करने का भी आरोप लगाया है। हमले में घायल पूर्व सरपंच को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। अस्पताल में भीलवाड़ा एसपी पारस जयंती मौके पर पहुंचे और घायल सरपंच का बयान लिया। वहीं, कांग्रेस नेता पर हमने की सूचना मिलते ही शहर से कहीं कांग्रेस के वरिष्ठ राजनेता महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे और पुलिस के सामने जल्द हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की।

फायरिंग के सबूत जुटा रही टीम

भीलवाड़ा एसपी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि हरफूल जाट पर हमले की सूचना मिलते ही तुरंत हम मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का मुआयना किया और घायल हरफूल जाट का महात्मा गांधी अस्पताल में इलाज जारी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद अज्ञात हमलावरों की तलाश के लिए कई टीमों का गठन किया गया। जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घायल हरफूल जाट ने फायरिंग का भी आरोप लगाया है। घटनास्थल सहित आसपास के इलाके में फायरिंग के साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं। फायर हुआ या नहीं हुआ यह मेडिकल रिपोर्ट और जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

About admin

admin

Check Also

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में दो बच्चों की मां और ब्यूटी पार्लर संचालिका पर 16 साल के किशोर को भगाने का आरोप लगा

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां दो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *