राजस्थान के उदयपुर में एक विस्फोट होने की खबर सामने आई है। उदयपुर में मंगलवार को बंदूकों की एक दुकान में विस्फोट हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुकान में हुआ विस्फोट इतना भयानक था कि हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। उदयपुर के पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि लाइसेंसधारी बंदूक एवं गोली आदि बेचने की एक दुकान में यह हादसा हुआ। पुलिस अधीक्षक के अनुसार यह दुकान दो मंजिला छोटी इमारत की पहली मंजिल पर स्थित थी। उन्होंने बताया कि इसके आसपास और कोई बिल्डिंग नहीं थी।
