Rajasthan: राजस्थान के जालौर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बागरा थाना क्षेत्र के आकोली गांव में आज रविवार 6 अप्रैल को तालाब के पास खेलते समय मिट्टी ढह जाने से 2 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई.
यह हृदयविदारक हादसा उस समय हुआ जब गांव के 3 बच्चे तालाब के किनारे शौच के लिए गए थे और वहीं पास में खेल भी रहे थे. खेलते-खेलते अचानक मिट्टी का बड़ा हिस्सा ढह गया और दो बच्चे उसमें दब गए. घटना इतनी तेजी से घटी कि बच्चों को संभलने का मौका तक नहीं मिला
तीसरा बच्चे ने बताई हादसे की बात
तीसरे बच्चे ने ये देखा तो फौरन वहां से भाग कर यह बात गांव में जाकर परिजनों को बताई, जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर बागरा थाना अधिकारी मोहनलाल गर्ग पुलिस जाब्ते के साथ पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से JCB मशीन की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. काफी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों को मिट्टी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
मृत बच्चों की पहचान अनिल (पुत्र भंवराम, उम्र 11 वर्ष) और श्रवण (पुत्र रमेश, उम्र 12 वर्ष) के रूप में हुई है. दोनों बच्चे भील समुदाय से थे और आकोली गांव के ही निवासी थे. पुलिस ने दोनों शवों को सियाणा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद उन्हें परिजनों को सौंपा जाएगा.
इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया है. दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है और ग्रामीणों में भी गहरा शोक है. डिप्टी एसपी गौतम जैन ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है और प्रशासन को ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाने होंगे. तालाबों के पास बच्चों की आवाजाही को लेकर चेतावनी बोर्ड, बैरिकेडिंग जैसी सावधानियों पर विचार जरूरी है.
यह हादसा एक बार फिर ग्रामीण इलाकों में सुरक्षा उपायों की कमी की ओर इशारा करता है, जो की मासूम जिंदगियों पर भारी पड़ रही है.