Breaking News

राजस्थान: भजनलाल शर्मा सरकार की टेंशन बढ़ाने वाले मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीणा पर पार्टी ने एक्शन ले कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा

Kirodi Lal Meena News: राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार की टेंशन बढ़ाने वाले मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीणा पर पार्टी ने एक्शन लिया है. पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है. साथ ही उनसे तीन दिन में जवाब मांगा है.

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा है. मदन राठौड़ ने तीन दिन में किरोड़ी लाल मीणा से स्पष्टीकरण देने को कहा है. दरअसल, किरोड़ी लाल मीणा पर पार्टी में अनुशासन भंग करने का आरोप लगाया गया है. हाल ही में उन्होंने उनके फोन टेप करने और उनकी जासूसी करवाने के आरोप लगाए थे.

किरोड़ी लाल मीणा से आलाकमान नाराज!
किरोड़ी लाल मीणा को भले ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के हस्ताक्षर से अनुशासनहीनता का नोटिस जारी किया गया हो लेकिन हकीकत ये कि पार्टी आलाकमान डा किरोड़ी लाल मीणा से बेहद नाराज है. इसलिए डा किरोड़ी लाल को जवाब देने के लिए सिर्फ तीन दिन की मोहलत दी गई है.

फोन टैपिंग का लगाया था आरोप
नोटिस में अध्यक्ष मदन राठौड़ ने लिखा है कि आपके उपरोक्त बयान को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी के संविधान में वर्णित अनुशासनहीनता माना है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार आपको यह कारण बताओ नोटिस भेजा जा रहा है. आप आरोपों पर तीन दिन के अंदर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें, अन्यथा यह समझा जाएगा कि आपको उपरोक्त आरोप के बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं देना है. डा किरोड़ी लाल मीणा ने चार दिन पहले जयपुर के आमागढ़ में एक कार्यक्रम में राज्य सरकार पर उनके फोन टेप करवाने का सीधा आरोप लगाया था.

बता दें कि इस आरोप के बाद से ही किरोड़ी लाल मीणा के मुद्दे को लेकर कांग्रेस भजनलाल शर्मा को घेर रही थी. सरकार और संगठन के बारे में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं थी. वहीं अब पार्टी ने उनसे जवाब मांगा है.

About admin

admin

Check Also

जौनपुर जिले में एक पुलिसकर्मी ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी, वीडियो के वायरल होने के बाद अब पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी के खिलाफ एक्शन लिया

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में पुलिस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *