Breaking News

राजस्थान: कोटपूतली में बोरवेल में गिरी तीन साल की बच्ची को निकालने के लिए 6 दिन से रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा, बोरवेल में फंसी बच्ची की मां का दर्द छलक उठा पूछा कि ‘अगर वह कलेक्टर मैडम की बेटी होती….देतीं।’

जयपुर: राजस्थान के कोटपूतली में बोरवेल में गिरी तीन साल की बच्ची को निकालने के लिए 6 दिन से रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच मीडिया के सामने बोरवेल में फंसी बच्ची की मां का दर्द छलक उठा। उन्होंने पूछा कि ‘अगर वह कलेक्टर मैडम की बेटी होती, तो क्या वह उसे इतने लंबे समय तक वहां रहने देतीं।’ उन्होंने कहा, “मेरी बेटी को बोरवेल में छह दिन हो गए हैं। वह भूख और प्यास से तड़प रही है। उसे अभी तक बाहर नहीं निकाला गया है। अगर वह कलेक्टर मैडम की बच्ची होती तो क्या वह उसे इतने लंबे समय तक वहां रहने देतीं? कृपया मेरी बेटी को जल्द से जल्द बाहर निकालें।”

मां ने हाथ जोड़कर लगाई गुहार

लगातार चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच बच्ची की मां धोली देवी बचाव दल में शामिल कर्मचारियों से उसकी बेटी को बाहर निकालने की लगातार गुहार कर रही है। उसका एक वीडियो शनिवार को सामने आया, जिसमें वह रोती हुई और हाथ जोड़कर बेटी को बाहर निकालने के लिये गुहार लगा रही हैं। यह वीडियो स्थानीय पुलिस और प्रशासन की मदद से एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों द्वारा लगातार चलाए जा रहे बचाव अभियान के बीच सामने आया।

 

 

खेलते समय बोरवेल में गिरी बच्ची

बता दें कि राजस्थान के कोटपूतली जिले की बडीयाली ढाणी में तीन साल की चेतना 23 दिसंबर को खेत में खेलते समय खुले बोरवेल में गिर गई थी। बचाव दल में लगी टीम ने शुरू में लोहे के छल्ले की मदद से बच्ची को बोरवेल से निकालने की कोशिश की, लेकिन सभी प्रयास विफल रहे। दो दिन तक लगातार प्रयास करने के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला तो बुधवार सुबह मौके पर पाइलिंग मशीन लाई गई और समानांतर गड्ढा खोदा गया। शुक्रवार को बारिश के कारण बचाव अभियान बाधित हुआ और आज दो सदस्यीय टीम सुरंग खोदने के लिए कुएं में उतरी है।

कलेक्टर ने दिया बयान

जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने बताया, “बोरवेल के पास समानांतर गड्ढा खोदकर एल आकार की सुरंग के जरिए चेतना तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। गड्ढे में उतरे एनडीआरएफ के दो जवान मैन्युअल ड्रिलिंग कर रहे हैं। हम उन्हें कैमरे पर देख रहे हैं। वे नीचे से जो उपकरण मांग रहे हैं, उन्हें भेजा जा रहा है।” वहीं सरुंड के थानाधिकारी मोहम्मद इमरान ने बताया, “हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार अभियान में जुटी हैं। कल बारिश के कारण काम बाधित हुआ।”

About admin

admin

Check Also

मनमोहन सिंह के मेमोरियल को लेकर सरकार ने उनके परिवार से चर्चा कर कुछ विकल्प दिए, जाने क्या है वो विकल्प

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मेमोरियल को लेकर सरकार ने उनके परिवार से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *