Rajasthan: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एक दिवसीय दौरे पर भरतपुर पहुंचे. उन्होंने बजट घोषणा और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित है. 2025-26 के बजट में की घोषणाओं से आमजन का जीवन बेहतर बनेगा. उन्होंने अधिकारियों को भरतपुर और डीग जिले की बजटीय घोषणाओं को कार्ययोजना बनाकर धरातल पर उतारने का आदेश दिया.
कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भरतपुर और डीग में नये आयाम स्थापित करने के लिए आधारभूत संरचनाओं का विकास बेहद जरूरी है. आबादी के विस्तार को देखकर नगर निगम और बीडीए विकास की कार्ययोजना बनाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर निगम और बीडीए के अधिकारी जलभराव क्षेत्रों का दौरा करें. दौरे से जलनिकासी की कार्ययोजना बनाने में मदद मिलेगी. उन्होंने ड्रेनेज सिस्टम को और अधिक मजबूत बनाने पर जोर दिया. भविष्य में जलभराव की समस्या से बचने के लिए रोड लेवल मानकों का भी पालन किया जाये.
मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में दिये निर्देश
उन्होंने अधिकारियों को पुराने तालाब और कुंडों की साफ-सफाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आधारभूत संरचना के विकास को सुनिश्चित करते हुए सभी विभाग पेयजल, विद्युत, सीवरेज, गैस, टेलीफोन, भूमिगत कार्यों को समय पर पूरा करें. उन्होंने कलक्टर्स को निर्देश दिया कि विभिन्न विभागों के कार्यों की मॉनिटरिंग करने की जिम्मेदारी भी सौंपी जाये. कलक्टर्स निरन्तर औचक निरीक्षण कर फीडबैक लेते रहें.
केवलादेव नेशनल पार्क का किया भ्रमण
मुख्यमंत्री ने भरतपुर और डीग जिले के सड़क तंत्र को और अधिक मजबूत बनाने पर जोर दिया. उन्होंने कुम्हेर में प्रस्तावित हवाईपट्टी, पूंछरी का लौठा के विकास कार्य, खिलाडियों की सुविधा के लिए स्पोर्टस कॉलेज और स्कूल के विकास कार्यों को समय पर कराने के निर्देश दिए. बालिका सैनिक स्कूल के लिए उपयुक्त स्थान का चयन करने, स्वयंसिद्धा आश्रम, बजट घोषणाओं की सभी सड़कों के कार्यों पर भी उन्होंने जोर दिया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सुबह केवलादेव नेशनल पार्क में भ्रमण पर निकले. भ्रमण के दौरान पक्षियों की अठखेलियों को करीब से निहारा.
विभिन्न प्रजाति के पक्षियों को देखकर मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता जताई. उन्होंने उद्यान में भ्रमण कर रहे पर्यटकों से भी बातचीत की. मुख्यमंत्री ने केवलादेव मंदिर का दर्शन कर देश प्रदेश की खुशहाली की कामना की. केवलादेव नेशनल पार्क में मुख्यमंत्री के साथ गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, आईजी राहुल प्रकाश, कलेक्टर डॉ अमित यादव, पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, घना निदेशक मानस सिंह सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी भी शामिल रहे.