Breaking News

राजस्थान: उदयपुर में दो चचेरी बहनों के एक साथ आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से गिरफ्तार किया

राजस्थान के उदयपुर में दो चचेरी बहनों के एक साथ आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने चौका देने वाला खुलासा किया है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि दोनों बहन उर्दू सिख रही थी. वहीं, उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने नाम भी बदल लिये थे. पुलिस को लड़कियों की कॉपियों में उर्दू लिखी हुई मिली है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से गिरफ्तार किया है.

उदयपुर जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र के गुड़ा गांव में रहने वाली दो चचेरी बहनों ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि दोनों बहनों ने जहर खाया था, इसी वजह से उनकी मौत हुई थी. 10 नवंबर की शाम दोनों बहनें घर से लापता हो गई. वहीं, उसके दूसरे दिन दोनों की लाश घर से 500 मीटर दूर एक खेत में पड़ी हुई मिली थी. दोनों बहन 11वीं क्लास में एक साथ पढ़ती थी. शव मिलने के तुरंत बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई.

उर्दू सीख रही थी लड़कियां

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी. परिवार ने जांच के लिए लड़कियों के मोबाइल फोन और उनकी कॉपी-किताबें पुलिस को सौंप दी थी. पुलिस ने जांच के दौरान लड़कियों के बैग की तलाशी ली, जिसमें पुलिस को बैग से कई हैरान करने वाली कॉपियां मिली. कॉपियों में कुरान की आयतें और कलमे लिखी हुई थी. पुलिस की कहना है कि दोनों लड़कियां उर्दू रही थी.

सोशल मीडिया पर बदला था नाम

मोबाइल की जांच में सामने आया है कि दोनों लड़कियों ने सोशल मीडिया पर अपने मुस्कान और अनिशा रखे हुए थे. इसी के साथ पुलिस को पता चला है कि एक युवक दोनों लड़कियों से पैसे ऐंठ रहा था. मामले की जानकारी देते हुए थानाधिकारी शैतान सिंह ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी को उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि दोनों बहनों से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी.

आरोपी ने ऐंठे थे 12 हजार

इसके बाद आरोपी मोबाइल खराब होने के साथ-साथ के आलावा कई बहाने बनकर लड़कियों से पैसे ऐंठता था. आरोपी अब तक करीब 12 हजार रुपए ऐंठ चुका था. आरोपी लकड़ियों से बार-बार बात करने का दबाव बना रहा था. इसी बात से परेशान होकर दोनों बहनों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली.

About admin

admin

Check Also

मायावती ने अखिलेश-राहुल गांधी की पार्टी को चेताया, कहा पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सभी पार्टियों को एकजुट होकर सरकार के हर कदम के साथ खड़े होना चाहिए

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *