राजस्थान की बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस मामले में एक बड़ा मोड़ सामने आया है। दरअसल, ये धमकी कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से दी गई थी, लेकिन अब उसने ऐसी कोई धमकी देने से इनकार कर दिया है। रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए दावा किया कि धमकी देने के लिए मेरे नाम का गलत इस्तेमाल हुआ है, धमकी मैंने नहीं दी, धमकी से मेरा लेना-देना नहीं, पुलिस इसकी जांच करे।
