Breaking News

Rajasthan: कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सेना से सेवानिवृत्त विंग कमांडर अनुमा आचार्य उदयपुर पहुंची, केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और कई गंभीर आरोप लगाए

Rajasthan: कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सेना से सेवानिवृत्त विंग कमांडर अनुमा आचार्य रविवार (18 फरवरी) को उदयपुर पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और कई गंभीर आरोप लगाए. इसके अलावा अनुमा आचार्य ने राजस्थान में सबसे चर्चित मुद्दा महेंद्रजीत सिंह मालवीय के बीजेपी में शामिल होने के मुद्दे पर भी जवाब दिया. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर उन्होंने कहा कि लोगों के घरों पर डरा-डरा कर झंडे लगाए गए. यहां पर अनुमा आचार्य ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कई मुद्दों पर जवाब दिया.

अनुमा आचार्य से जब पूछा गया कि कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के बीजेपी में शामिल होने की बाते सामने आ रही है, ऐसे में वह लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की स्थिति कैसे देखती हैं? इस पर उन्होंने केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के पास 6 हजार करोड़ का चंदा मिला और इसके अलावा भी कई तरफ से चंदा आता हैं. उनकी पेरेंट संस्था आरएसएस आज तक रजिस्टर नहीं है, उसका लेखा जोखा नहीं है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि इस तरह से स्कैम का पैसा आता है. यह खरीद फरोख्त की राजनीति है. यह जनादेश नहीं है. देश का लोकतंत्र धूमिल हो रहा है. किसी भी नेता की कमजोर नस है, बीजेपी उसी को ट्विस्ट कर अपने में मिलाती है. यह वहीं नेता हैं जो हमारे साथ रहते हुए भी कमजोर कड़ी थी. जेल जाने का डर है और वह जाना चाह रहे हैं तो जाएं.

‘प्राण प्रतिष्ठा के दिन डराकर लगाए गए झंडे’
इस मौके पर अनुमा आचार्य से राम मंदिर को लेकर सवाल किया गया कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर पूरा देश खुशियां मना रहा था, लेकिन कांग्रेस की तरफ से विरोध हो रहा था और वहां कोई नहीं पहुंचा. इस पर अनुमा आचार्य ने कहा कि कांग्रेस के 150 से ज्यादा नामी नेता अयोध्या जाकर आए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ राजनैतिक कार्यक्रम का बहिष्कार किया गया. प्राण प्रतिष्ठा के दिन लोगों को डरा-डरा कर उनके घरों पर झंडे लगाए जा रहे थे. राम में आस्था है, पहले भी गए और अब भी जाएंगे.

महिला क्राइम पर अनुमा आचार्य ने किया ये दावा
राजस्थान की अशोक गहलोत की अगुवाई वाली पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में महिला क्राइम के सवाल पर अनुमा आचार्य ने कहा कि गहलोत ने महिलाओं के पास एक अधिकार रहने दिया था, वह था एफआईआर का अधिकार. उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में एफआईआर ही नहीं होती है. एफआईआर होगी तब ही तो जांच होंगे. कई ऐसे भी केस हैं जिसमें महिलाओं ने फंसाने के लिए दर्ज कराए. इसका मतलब यह नहीं कि उस समय रेप बढ़े थे. लेकिन एफआईआर लिखी जा रही या नहीं इसकी पड़ताल जरूरी है.

लोकसभा चुनाव को लेकर अनुमा आचार्य ने क्या कहा?
आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की रणनीति और बीजेपी के 400 पार नारे के सवाल पर अनुमा आचार्य ने कहा कि हम जनादेश पर विश्वास रखते हैं, हम हाईजैक नहीं करते हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अगर चुनाव आयोग निष्पक्ष होगा और तो साढ़े 19 लाख ईवीएम और वीवीपैट गायब हैं, उन पर कार्रवाई होगी तो जनादेश ‘ इंडिया ‘ गठबंधन के पक्ष में आएगा.

 

About admin

admin

Check Also

संभल में होली और जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न, सीओ अनुज चौधरी ने बताया कि होली का जुलूस मस्जिद के पीछे से निकला, जिसमें लगभग 3000 लोग शामिल थे.

संभल में तनाव के बीच आज होली और जुमे की नमाज शांति के साथ पूरी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *