राजस्थान के सीकर के नीमकाथाना में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक पिता ने बेटे की चाहत में अपनी पांच महीने की जुड़वा बेटियों की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी का नाम अशोक कुमार यादव है. उसने दोनों मासूम बच्चियों को जमीन पर कई बार पटका, जिससे दोनों की मौत हो गई. बेटियों की हत्या करने के बाद आरोपी अशोक ने शवों को दफना दिया था. लेकिन बच्चियों की मां अनीता यादव को ये बर्दाश्त नहीं हुआ. उसने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. इसके बाद पुलिस गांव पहुंची और बच्चियों के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
बेटियों को जमीन पर पटककर मार डाला
पीड़िता अनीता यादव ने बताया कि अशोक से उसकी शादी 11 नवंबर 2016 को हुई थी. पांच महीने बाद जब बेटियों का जन्म हुआ तो पति और सास ताना देने लगे. इसी बीच, 27 मार्च को अशोक ने उसके साथ झगड़ा किया. इसी दौरान उसने गुस्से में दोनों जुड़वा बेटियों को जमीन पर कई बार पटका. बच्चियां खून से लथपथ हो गईं.
सदमे में अनीता बेसुध होकर जमीन पर गिर गई. इसी बीच, अशोक ने दोनों बेटियों की लाश को दफना दिया. घरवालों ने बताया कि दोनों बेटियां इस दुनिया में नहीं हैं. अनीता ने पुलिस से आरोपी पति अशोक कुमार यादव को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है. वहीं, इस घटना के बाद मोहल्ले में सन्नाटा पसर गया है. आरोपी अशोक की इस करतूत से मोहल्लेवाले भी हैरान हैं. मां की आंखों से आंसू रुकने के नाम नहीं ले रहे हैं
RB News World Latest News