राजस्थान के सीकर में बदमाशों ने एक होटल में जमकर तोड़फोड़ की और होटल मालिक को जान से मारने की घमकी देकर फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। बदमाशों के जाने के बाद होटल मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और अपनी सुरक्षा की चिंता जाहिर करते हुए आरोपियों को पकड़ने की मांग की है। बदमाश स्कॉर्पियो गाड़ी पर सवार होकर आए थे और होटल पर हमला कर दिया। आरोपियों ने तोड़फोड़ कर संचालक को दी जान से मारने की धमकी। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
शीशा टूटने की आवाज सुनकर पहुंचा होटल मालिक
होटल संचालक राकेश कुमार ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि रात को अचानक शीशे टूटने की आवाज सुनकर जब वे नीचे पहुंचे, तो देखा कि दो स्कॉर्पियो गाड़ियों में सवार कुछ युवक हाथों में लाठी, पाइप और बेसबॉल डंडे लिए होटल पर हमला कर रहे थे।
संचालक के मुताबिक आरोपियों में मुकेश नागा, विकास जाट, चंचल सुईवाल, दीपक सैनी और अन्य लोग शामिल थे। बदमाशों ने होटल के शीशे तोड़ डाले और राकेश को धमकी दी कि “तुझे जान से मार देंगे।”इसके बाद सभी युवक मौके से फरार हो गए।
होटल मालिक को 2-3 लाख का नुकसान
तोड़फोड़ की इस वारदात से होटल संचालक को करीब 2 से 3 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। पीड़ित का कहना है कि उसका आरोपियों से पहले कोई विवाद भी नहीं था। मामले की सूचना मिलते ही उद्योग नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।