राजस्थान के जयपुर से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक युवक ने मजाक-मस्ती में अपने ही दोस्त के शरीर के अंदर कम्प्रेशर पाइप डाल दी. फर पंप से हवा भरने लगा. दोस्त की हालत इससे बिगड़ने लगी. युवक फिर भी हवा भरता रहा. इससे दोस्त की हालत बिगड़ने लगी और उसकी आंत फट गईं. वो बेसुध हो गया तो युवक ने घबराकर पाइप को हटाया. तुरंत युवक को अस्पताल ले जाना पड़ गया.
यहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. मामला जयपुर के कालाडेरा कस्बे के रीको औद्योगिक क्षेत्र के चप्पल फैक्ट्री का है. यहां दो श्रमिकों के बीच गहरी दोस्ती थी. काम करने के दौरान दोस्तों ने मजाक-मजाक में कम्प्रेशर पाइप उठाया. एक दोस्त ने अपने साथी के प्राइवेट पार्ट के जरिये दूसरे की बॉडी के अंदर हवा भर दी. इसके बाद से सामने वाले की हालत खराब होने लगी. उसे तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने खौफनाक स्थिति की जानकारी दी. बताया कि युवकी आंत फंट गई हैं.
अंदर से फट गई युवक की आंत
दोस्त के शरीर में हवा भरने वाला श्रमिक रघुवीर सिंह माझी है, जो कि बिहार का रहने वाला है. जबकि, घायल मजदुर पश्चिम बंगाल का रहने वाला सोविक सिंह है. सोविक सिंह की आंत अंदर से फट गई है. इससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
इससे पहले भी नौ महीने पहले ऐसी ही एक घटना हुई थी. तब विश्वकर्मा रीको क्षेत्र के रोड नंबर 14 में संचालित एक कंपनी के श्रमिक के प्राइवेट पार्ट में हवा भरी गई थी. ठेकेदार के नाबालिग भाई ने ये हरकत की थी. इसमें मजदुर की मौत हो गई थी. इस ताजा मामले में घायल मजदुर का इलाज चल रहा है. साथ ही आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे डिटेन कर लिया गया है.