Breaking News

राजस्थान: नवलगढ़ क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में शॉर्ट सर्किट के कारण बोलेरो गाड़ी में आग लगने से ड्राइवर जिंदा जल गया, मौके पर ही मौत

झुंझुनूं: राजस्थान के झुंझुनूं जिले में एक ड्राइवर बोलेरो के अंदर ही जिंदा जलकर मर गया। मामला नवलगढ़ क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, शार्ट-सर्किट से गाड़ी में आग लग गई और बोलेरो के गेट लॉक हो गए। इसकी वजह से ड्राइवर को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला और उसकी मौत मौके पर ही हो गई। सबसे बड़ी बात यह है कि यह वाक्या घर से महज 300 मीटर की दूरी पर हुआ और परिवार के लोग भी उसे नहीं बचा पाए।

घर से 300 मीटर दूर हुआ हादसा

घटना मंगलवार देर रात बसावा गांव के बाटारों की ढाणी की है। परिजनों ने बताया कि नेमीचंद रात 10 बजे किसी काम से बोलेरो लेकर निकला था। घर से 300 मीटर दूर गाड़ी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग इतनी तेज़ी से फैली कि गाड़ी के सभी गेट लॉक हो गए और नेमीचंद बाहर नहीं निकल सका। सुबह 6 बजे एक ग्रामीण ने खेत में जली हुई बोलेरो देखी और परिजनों को सूचना दी।

बोलेरो में पहले से भी खराबी

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को गाड़ी से बाहर निकाला। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। नेमीचंद के चचेरे भाई किशोर कुमार ने बताया कि बोलेरो की वायरिंग में पहले से खराबी थी और वह वह इसकी जांच भी कर रहा था। परिवार उसे गाड़ी ठीक करवाने से पहले कहीं ले जाने से मना कर रहे थे। लेकिन मंगलवार को वह गाड़ी लेकर बाहर गया और यह हादसा हो गया। बरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

पहले भी हो चुके हैं इस तरह के हादसे

बता दें कि राजस्थान में इस तरह के पहले भी मामले सामने आ चुके हैं। मार्च 2024 में सीकर जिले के नेछवा इलाके में एक कार के पेड़ से टकराने के बाद उसमें आग लग गई थी। इसकी वजह से कार में सवार तीन दोस्त जिंदा जल गए थे। पुलिस ने बताया कि तीनों जिंदा जल गए। पुलिस ने बताया कि टक्कर के बाद कार में रखे पटाखों से आग लग गई। पीड़ितों की पहचान कन्हैया लाल (27), सोनू कुमार (18) और मोहित भार्गव (18) के रूप में हुई थी।

About admin

admin

Check Also

Kanpur:-नाबालिक प्रेमिका बेसब्री से कर रही थी बालिग होने तक किया इंतजार,बालिक होते ही प्रेमी के घर पहुंची, थाने में लिए फेरे

कानपुर देहात के साढ़ थाना क्षेत्र में एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है. यहां …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *