Rajasthan Fire Accident:-राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार सुबह बहुत भयानक हादसा हो गया। अजमेर रोड पर भांकरोटा में एक गैस टैंकर और ट्रक की टक्कर के बाद तीन दर्जन से अधिक गाड़ियों में आग लग गई। हादसे में कई लोग जिंदा गए तो कई बुरी तरह झुलसे लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें कई की हालत बेहद गंभीर है।
हादसा सुबह करीब 5:30 बजे हुआ। भांकरोटा में पुष्पाराज पेट्रोल पंप के पास एक एलपीजी भरे टैंकर में ट्राले ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे टैंकर की गैस लीक होने लगी और इसमें आग लगते हुए बड़ा धमाका हो गया। करीब 300 मीटर के दायरे में मौजूद सभी गाड़ियों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि धमाका इतना जोरदार था कि करीब 10 किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनी गई। आग की वजह से कई और गाड़ियों के भी फ्यूल टैंक में धमाका हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि काफी दूर तक ऊंची उठती लपटें देखी गईं।
गैस टैंकर में धमाके के बाद आग ने एक स्लीपर बस, कई कारों, ट्रकों और बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि पेट्रोल पंप के टैंक तक आग नहीं पहुंची। नहीं तो यह हादसा और भी ज्यादा भीषण हो सकता था। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर 30 से अधिक दमकल वाहनों को भेजा गया और आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू हुईं, लपटों को शांत करने में दमकल विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

इस बीच एंबुलेंस भी पहुंच गए। पुलिस और प्रशासन की टीमों ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाना शुरू किया। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि करीब तीन दर्जन घायलों को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया। सुबह 9 बजे तक अस्पातल में 4 शव पहुंचाए गए थे, जबकि 35 लोगों को भर्ती कराया गया था। इनमें से अधिकतर की हालत गंभीर बताई गई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना और उनके बेहतर इलाज का निर्देश दिया।
राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेदम ने कहा, ‘यूटर्न लेते हुए टैंकर और ट्रक के बीच भिड़ंत हुई है। आग की लपटे इतनी तेज हुईं कि अन्य वाहनों को भी उसने अपनी चपेट में ले लिया। लोग हताहत हुए हैं। जानकारी मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया। मृतक परिवारों के प्रति हमारी संवेदना है। सरकार उनकी हरसंभव मदद करेगी… हम जल्द ही इस रास्ते को साफ करवाएंगे। जब तक रास्ता साफ नहीं हो जाता है, हम यहीं हैं। हमने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।’ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सुबह अस्पताल पहुंचे और फिर मौके पर जाकर भी जाना कि यह हादसा कैसे हुआ।
RB News World Latest News