राजस्थान के जैसलमेर जिले में एक दलित युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. आरोप है कि पांच युवकों ने उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. पहले तो आरोपी युवती को जैसलमेर शहर लेकर आए. यहां जबरदस्ती उसको शराब पिलाया गया. जब वह नशे में हो गई तो खुद आरोपियों ने शराब पी, फिर युवती के साथ बारी-बारी से नशे की हालत में गैंगरेप किया. फिलहाल पुलिस ने युवती की शिकायत पर पांचों आरोपियों के खिलाफ SC/ST एक्ट में FIR दर्ज कर ली और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
बुधवार शाम जैसलमेर महिला थाने में एक 19 साल की दलित युवती पहुंची. युवती ने अपने साथ हुई गैंगरेप की घटना के बारे में पुलिस को बताया. युवती ने बताया कि वह सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में किराये के कमरे में रहती है. यहीं गांव के एक स्कूल में पढ़ाई करती है. बीते महीने 28 अगस्त को गांव के ही पांच युवक उसे जबरदस्ती अपने साथ शहर ले गए. वहां एक घर में पहले तो युवकों ने उसे शराब पिलाई, फिर खुद नशे में धुत होकर उसके साथ गैंगरेप किया. चार पांच दिन तक युवकों ने उसे अपनी कैद में रखा. फिर दो सितंबर को उसे गांव के बाहर फेंक कर भाग गए.
पुलिस ने 4 युवकों को पकड़ा
मामले की जानकारी देते हुए ASP प्रियंका कुमावत ने बताया कि पीड़ित युवती किसी दूसरे जिले की रहने वाली है. वह जैसलमेर के एक गांव में पढ़ाई कर रही है. युवती ने पांच युवकों पर जैसलमेर के एक गांव से जैसलमेर शहर लाकर शराब का नशा करवाकर उससे गैंगरेप करने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि पांचों युवक जैसलमेर के ही उसी गांव के निवासी हैं. ASP ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है और चार युवकों को पकड़ा गया है. एक युवक की तलाश जारी है. इस मामले की जांच ASP राजेश शर्मा को दी गई है.
5 युवकों ने युवती ने किया गैंगरेप
ASP प्रियंका कुमावत ने बताया कि युवती जैसलमेर के सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में पढ़ाई कर रही है और गांव में ही किराये पर कमरा लेकर अकेली रहती है. दो सितंबर को युवती नशे की हालत में ग्रामीणों को गांव में मिली थी. उसे सदर थाना पुलिस द्वारा जवाहिर हॉस्पिटल लाकर इलाज करवाया गया. इलाज के बाद उसे सखी केंद्र में रखा गया. परिजनों के आने के बाद युवती ने गांव के ही पांच युवकों पर गैंगरेप करने की शिकायत की. फिलहाल पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ SC/ST एक्ट में FIR दर्ज कर ली और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक आरोपी की तलाश जारी है.