Breaking News

राजस्थान: भरतपुर में 400 करोड़ रुपये से अधिक के साइबर फ्रॉड का हुआ भंडाफोड़, IIT स्नातक शशिकांत सिंह मुख्य आरोपी फरार

राजस्थान की भरतपुर में देश का अब तक का सबसे बड़ा साइबर फ्रॉड रैकेट का खुलासा हुआ है, इस रैकेट की जड़ें दिल्ली, बेंगलुरु, प्रयागराज और बलिया तक फैली हैं. वहीं रैकेट मास्टरमाइंड प्रयागराज का रहने वाला IIT स्नातक शशिकांत सिंह है. पुलिस आरोपी शशिकांत सिंह की तलाश में जुटी है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी फरार है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी पुलिस

मास्टरमाइंड शशिकांत ने गिरोह के सदस्यों के नाम पर फर्जी कंपनियां बनाई और उन्हें मासिक वेतन देकर डायरेक्टर बनाया. शशिकांत ने सभी को गेमिंग और शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट के नाम पर फंसाया गया. वहीं धौलपुर निवासी हरिसिंह द्वारा जब साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज करवाई गई तो इस रैकेट का खुलासा हुआ. पीड़ित हरिसिंह ने बताया कि ठगों ने मेरी 35 लाख की रकम चार कंपनियों के खातों में ट्रांसफर की गई थी.

वहीं जब खातों की जांच की गई तो पुलिस को पता चला कि इन खातों में पिछले 4 महीने में 400 करोड़ से ज्यादा का लेन-देन किया गया. जांच के बाद पुलिस ने रुकनेक इंटरप्राइजेज सहित चार कंपनियों के खिलाफ एक्शन लेते हुए सभी के बैंक अकाउंट्स फ्रीज कर दिए हैं, चारों कंपनियों के बैंक अकाउंट्स से 4 करोड़ रुपए की राशि पुलिस ने जब्त की है. वहीं पुलिस जांच में एक और चौंकाने वाले मामले का खुलासा हुआ है. पुलिस के मुताबिक, जिस फिनो पेमेंट बैंक के जरिए यह ठगी हो रही थी, उसके खिलाफ पहले से ही 1930 पोर्टल पर 4000 से ज्यादा मामले दर्ज थे.

About admin

admin

Check Also

बिहार: विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट के निरीक्षण को लेकर विवाद लगातार जारी, राहुल गांधी, तेजस्वी यादव समेत विपक्षी दलों के विभिन्न नेता चुनाव आयोग पर हमलावर, आइए जानते हैं कि चुनाव आयोग ने क्या कुछ कहा

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट के निरीक्षण को लेकर विवाद लगातार जारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *