Breaking News

Rajasthan: बून्दी जिले के डाबी थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसे में कार चालक की मौत

Rajasthan: बून्दी जिले के डाबी थाना क्षेत्र में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हुआ है. नेशनल हाइवे- 27 पर खदानों से हो रही ब्लास्टिंग के कारण वजनी पत्थर हवा में उछलकर कार पर गिर गया. हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पुलिस और हाइवे पेट्रोलिंग की टीमें पहुंची. घायल चालक को इलाज के लिए कोटा रेफर किया गया. कोटा में इलाज के दौरान कार चालक की मौत हो गई.

पेट्रोलिंग ऑफिसर सुनील शर्मा ने बताया कि चित्तोड़ से कोटा की ओर कार जा रही थी. कार में सवार कुल 6 लोग गुजरात से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे. नेशनल हाइवे- 27 पर खदान मालिक की लापरवाही से की गई ब्लास्टिंग के पत्थर की चपेट में कार आ गई. विशालकाय पत्थर चलती कार के शीशे को तोड़ कर चालक पर गिरा. पत्थर की चोट ,से कार चालक बुरी तरह जख्मी हो गया. कार भी बेकाबू होकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

चलती कार पर गिरा वजनी पत्थर

मौके पर पहुंची हाइवे पेट्रोलिंग की टीम ने घायल कार चालक को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए कोटा भेजा. क्षतिग्रस्त कार को सड़क किनारे से हटवा कर ट्रैफिक चालू करवाया गया. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने खदान में तोड़फोड़ की. थानाधिकारी हेमराज शर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान हो गई है.

गुजरात के कार चालक की मौत

हादसे में मोरवी निवासी बीनू भाई पटेल की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. मामले की पूरी जांच जारी है. दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. हेमराज शर्मा के मुताबिक कार में सवार अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आईं हैं. उपचार के बहाद सभी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई. पुलिस जांच कर रही है कि ब्लास्टिंग किस लीजधारक की खदान में हुई थी

About admin

admin

Check Also

आसाराम की जमानत अवधि बढ़ने से रेप पीड़िता के पिता ने परिवार की सुरक्षा को लेकर खतरा जता बोले- वो हमारे साथ कुछ भी कर सकते है

शाहजहांपुर: रेप के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम बापू की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *