सीकर: राजस्थान के सीकर जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। दरअसल यहां पर एक तेज रफ्तार कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन महिलाओं और दो बच्चों समेत कुल सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि हादसा आर्शीवाद पुलिया के पास हुआ। कार में आग लगने की वजह से उसमें सवार लोगों की मौत हो गई। कार में कुल सात लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि मरने वालों में तीन महिलाएं, दो बच्चे और दो पुरुष शामिल हैं।
