Breaking News

राजस्थान: सीकर जिले में कार और ट्रक के बीच टक्कर टक्कर के बाद कार में आग लग गई, हादसे में कार सवार सात लोगों की दर्दनाक मौत

सीकर: राजस्थान के सीकर जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। दरअसल यहां पर एक तेज रफ्तार कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन महिलाओं और दो बच्चों समेत कुल सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि हादसा आर्शीवाद पुलिया के पास हुआ। कार में आग लगने की वजह से उसमें सवार लोगों की मौत हो गई। कार में कुल सात लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि मरने वालों में तीन महिलाएं, दो बच्चे और दो पुरुष शामिल हैं।

ट्रक से टक्कर के बाद कार में लगी भीषण आग।- India TV Hindi

सालासर बालाजी से जा रहे थे हिसार

पुलिस उपाधीक्षक (फतेहपुर सर्किल) रामप्रताप बिश्नोई ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कार में सवार सात लोग सालासर बालाजी मंदिर से हिसार की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में फतेहपुर कोतवाली थाना क्षेत्र की आर्शीवाद पुलिया के पास कार ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक में टक्कर के बाद कार में आग लग गई। उन्होंने बताया कि कार सवार लोग उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले थे।

नहीं खुला कार का दरवाजा

अधिकारी ने बताया कि आग लगने की वजह से कार के दरवाजे नहीं खुल पाये। इस वजह से सभी लोग कार के अंदर ही फंस गए। वहीं बाहर ना निकल पाने की वजह से कार में सवार तीन महिलाओं, दो बच्चे और दो पुरुष की जिंदा जलने से मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान के प्रयास किये जा रहे है। आगे उन्होंने बताया कि ट्रक और कार में लगी आग को बुझाने के प्रयास किये जा रहे हैं।

About admin

admin

Check Also

शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमले में टीएमसी का हाथ होने से पार्टी प्रवक्ता कुणाल घोष ने इनकार कर कहा कि हमला खुद बीजेपी की तरफ से कराया गया

कोलकाताः पश्चिम विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और सीनियर बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिला पर हमला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *