राजस्थान में दिल दहला देने वाली घटना सामने है. जहां बर्तन धोने की बात पर भाई-बहन में झगड़ा हुआ और जब भाई ने झगड़े की शिकायत पिता से की तो नशेड़ी पिता ने गुस्से में आकर बेटी की गर्दन मरोड़ कर हत्या कर दी. बेटी की हत्या के बाद गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार करने जा रहा था. लोगों को शक हुआ तो देखा और पुलिस को मामले की जानकारी दी.यह घटना चित्तौड़गढ़ जिले के मंगलवाड के संगेसरा गांव की है.
बेटी अंतिम संस्कार के लिए जाते हुए लोगों ने रोक कर देखा तो उसकी गर्दन मरोड़ी हुई थी. मासूम की ऐसी हालत में देख लोगों को शक हुआ तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी और जब पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ की तो पिता के हत्या की बात सामने आ गई.
बर्तन धोने को लेकर हुआ था विवाद
थानाधिकारी राम सिंह के अनुसार राधा और उसके 11 साल के बड़े भाई के बीच बर्तन धोने की बात को लेकर झगड़ा हो गया था. बेटे ने पिता को झगड़ा होने के बारे में बताया तो पिता सूरजमल को गुस्सा आ गया. गुस्से में आकर उसने अपनी नौ साल की बेटी राधा को छोटी से पकड़ कर जमीन पर पटक दिया, जिससे वह बेहोश हो गई. पिता इस कदर निर्दयी हो गया था कि उसे बेहोश हुई बेटी भी दिखाई नहीं दी. उसने बेहोश पड़ी बेटी की गर्दन को भी मरोड़ दिया.
गर्दन मरोड़ने के बाद राधा की मौत हो गई. आस-पास के लोग अंतिम संस्कार के लिए लेकर जा रहे थे उसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने देखा और रोक पूछताछ की तो पता चला कि वह आरोपी की बेटी है. गांव वालों के होश तब उड़ गए जब उन्होंने देखा कि उसकी गर्दन मरोड़ी हुई थी. जैसे ही इस बात पर गांववालों को शक हुआ तो उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी और पुलिस ने जब आरोपी पिता सूरजमल से पूछताछ की तो उसने हत्या करना कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.