Breaking News

Rajasthan: राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने नौ जिलों और तीन संभागों को निरस्त कर दिया, प्रदेश में 41 जिले और सात संभाग रहेंगे.

Rajasthan: राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने नौ जिलों और तीन संभागों को निरस्त कर दिया है. भजनलाल शर्मा कैबिनेट की मीटिंग में ये फैसला लिया गया है. अब प्रदेश में 41 जिले और सात संभाग रहेंगे.

राजस्थान के दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़, सांचौर जिलों को खत्म करने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा पाली, सीकर और बांसवाड़ा संभाग को भी निरस्त कर दिया गया है.

ये जिले रहेंगे बाकी
राजस्थान के नौ जिले खत्म होने के बाद अब नए बनने वाले जिलों में से बालोतरा, खैरथल-तिजारा, ब्यावर, कोटपूतली-बहरोड़, डीडवाना-कुचामन, फलोदी और संलूबर जिले ही बाकी रहेंगे.

ये बने थे नए जिले
गौरतलब कांग्रेस की पिछली अशोक गहलोत सरकार ने 17 नए जिलों के साथ तीन नए संभाग बनाए थे. इन नए जिलों में जयपुर ग्रामीण, बालोतरा, डीडवाना, फलौदी, अनूपगढ़, जोधपुर ग्रामीण, सलूंबर, सांचौर, शाहपुरा, नीमकाथाना, गंगापुर सिटी, खैरतल डीग, कोटपूतली, ब्यावर, केकड़ी  और दूदू शामिल थे. वहीं सीकर, पाली और बांसवाड़ संभाग को गहलोत सरकार ने नया संभाग बनाया गया था.

About admin

admin

Check Also

Gujarat By Election 2025: गुजरात उपचुनाव में प्रदेश की विसावदर और कड़ी विधानसभा सीट पर 19 जून को मतदान, उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही, हालांकि त्रिकोणीय मुकाबले की उम्मीद

Gujarat By Election 2025: गुजरात में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. प्रदेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *