राजस्थान के कोटा शहर से एक बार फिर दिल दहलाने वाली खबर आ रही है। नीट परीक्षा की तैयारी कर रह एक 20 वर्षीय छात्र ने अपने हॉस्टल में आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या करने वाले छात्र का नाम सुमित था और वह हरियाणा के रोहतक जिले का रहने वाला था। वह बीते एक साल से कोटा के कुन्हाड़ी लैंडमार्क सिटी स्थित हॉस्टल में रह रहा था। आपको बता दें कि देश के कोचिंग हब माने जाने वाले शहर कोटा में इस साल अब तक यह नौवीं आत्महत्या है।
