Breaking News

राजस्थान: कोटा शहर से नीट परीक्षा की तैयारी कर रह एक 20 वर्षीय छात्र ने अपने हॉस्टल में आत्महत्या कर ली…

राजस्थान के कोटा शहर से एक बार फिर दिल दहलाने वाली खबर आ रही है। नीट परीक्षा की तैयारी कर रह एक 20 वर्षीय छात्र ने अपने हॉस्टल में आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या करने वाले छात्र का नाम सुमित था और वह हरियाणा के रोहतक जिले का रहने वाला था। वह बीते एक साल से  कोटा के कुन्हाड़ी लैंडमार्क सिटी स्थित हॉस्टल में रह रहा था। आपको बता दें कि देश के कोचिंग हब माने जाने वाले शहर कोटा में इस साल अब तक यह नौवीं आत्महत्या है।

 फंदे से लटका मिला छात्र

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक छात्र सुमित NEET परीक्षा की तैयारी के लिए निजी कोचिंग कक्षाओं में भाग ले रहा था। रविवार की शाम सुमित के परिवार ने हॉस्टल वार्डन को फोन किया और बताया कि कई बार कॉल करने पर भी सुमित का कोई जवाब नहीं मिला है। तब वॉर्डन ने  सुमित के कमरे का दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया और जब दरवाजा तोड़ा गया तो सुमित फंदे से लटका मिला।

छात्र ने ये कदम क्यों उठाया?

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि छात्र ने ये कदम क्यों उठाया है। सुमित के शव को मोर्चरी में रखा गया है। उसके परिवार के कोटा पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा। बीते कई सालों से कोटा में छात्रों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है। जानकारी के मुताबिक, बीते साल कोटा में NEET की तैयारी कर रहे 29 छात्रों की आत्महत्या से मौत हो गई थी।

कौशांबी की छात्रा भी कोटा में लापता

यूपी के कौशांबी की रहने वाली 20-वर्षीया नीट छात्रा तृप्ति सिंह भी बीते 7 दिनों से कोटा में लापता है। वह बीते एक साल से यहां एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में नीट की तैयारी कर रही थी। इक्कीस अप्रैल को तृप्ति अपना कोचिंग सेंटर छोड़ने के बाद से पीजी रूम में नहीं लौटी। पुलिस ने कहा कि महिला अभ्यर्थी का पता लगाने के लिए अलग-अलग टीम भेजी गई हैं और उसकी तलाश अब भी जारी है।

About Manish Shukla

Check Also

संभल में होली और जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न, सीओ अनुज चौधरी ने बताया कि होली का जुलूस मस्जिद के पीछे से निकला, जिसमें लगभग 3000 लोग शामिल थे.

संभल में तनाव के बीच आज होली और जुमे की नमाज शांति के साथ पूरी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *