Breaking News

Rajasthan: भरतपुर जिले में लोकसभा का चुनाव भयमुक्त कराने के लिए भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश ने लगातार 36 घंटे ‘ऑपरेशन निर्भय’ अभियान चलाया, 750 अपराधियों को गिरफ्तार किया

Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिले में लोकसभा का चुनाव भयमुक्त कराने के लिए भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश ने ‘ऑपरेशन निर्भय’ चलाया है. भरतपुर संभाग के 6 जिलों में 11 अप्रैल से चल रहे ऑपरेशन निर्भय अभियान के तहत पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए लगातार 36 घंटे अभियान चलाया है.

इस अभियान के दौरान लगभग एक हजार जगह दबिश देकर 750 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. लगभग 1,200 पुलिसकर्मियों ने ऑपरेशन निर्भय के तहत जिस तरह से कार्रवाई की उससे अपराधियों में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि लोकसभा का चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण करवाने के लिए 11 अप्रैल को ऑपरेशन निर्भय अभियान शुरू किया गया था. इस अभियान के तहत पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार 36 घंटे दबिश दी.

इस कार्रवाई के दौरान लगभग एक हजार से ज्यादा जगह दबिश दी गई. पुलिस द्वारा दी गई दबिश में 1,200 पुलिसकर्मी शामिल रहे. वहीं ऑपरेशन में पैरामिलिट्री फोर्स और आरएसी के जवान भी शामिल रहे. इस ऑपरेशन में 750 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इस ऑपरेशन में अवैध हथियारों के 13 मुकदमे दर्ज किए गए हैं और 13 ही अवैध हथियार जब्त किए गए हैं. साथ ही 34 अवैध शराब के मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान एक NDPS की कार्रवाई भी की गई है.

लगातार 36 घंटे दी गई दबिश
पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश ने बताया कि जब से आचार संहिता लगी है, तभी से ऑपरेशन निर्भय चलाया गया है. इसमें विशेष अभियान 36 घंटे का चलाया गया, जिसमें भरतपुर रेंज के सभी 6 जिला पुलिस अधीक्षक की लीडरशिप में लगातार 36 घंटे दबिश की कार्रवाई की गई. इसमें कुल एक हजार स्थानों पर दबिश की कार्रवाई की गई. इसमें 1,200 से ज्यादा पुलिसकर्मियों और अर्द्ध सैनिक बल के जवान शामिल रहे. पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में लगभग 750 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.

About admin

admin

Check Also

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजू जनता दल नेता रणेन्द्र प्रताप स्वैन ने पार्टी सुप्रीमो नवीन पटनायक को वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन में कुछ पार्टी सांसदों की ओर से मतदान किए जाने के विवाद पर पत्र लिख चिंता जताई

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजू जनता दल नेता रणेन्द्र प्रताप स्वैन ने पार्टी सुप्रीमो नवीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *