Heavy Rain in Lahore: पाकिस्तान का लाहौर शहर मूसलाधार बारिश से डूबा नजर आ रहा है, पाकिस्तान के लोग जमकर हुई बारिश के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर रहे हैं. साथ ही पंजाब की सरकार को कोसते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कहा कि लाहौर में बारिश का आपातकाल लागू है. लाहौर की आपातकालीन सेवाएं प्रभावित हो गई हैं, अस्पताल में पानी भर गया है.
दरअसल, गुरुवार की सुबह लाहौर में करीब 3 घंटे जमकर बारिश हुई. एक अनुमान के मुताबिक, एक दिन में ही करीब 350 मिलीमीटर बारिश हुई है. जिसने पिछले 44 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. घरों और सड़कों पर पूरी तरह से पानी भर गया है. सोशल मीडिया यूजर्स ने बारिश के बाद आई बाढ़ के वीडियो रिकॉर्ड करके शेयर किए हैं, जिसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि सड़कों पर कार पूरी तरह से डूब गई हैं. स्टैंड पर लगी गाड़ियां भी पूरी तरह डूबी नजर आ रही हैं. कुछ जगहों पर पानी कमर के ऊपर तक भर गया है.
लाहौर के स्कूल-कार्यालय बंद
एक यूजर ने बताया कि लाहौर के कई इलाकों में बिजली गुल है. सर्विसेज अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में पानी घुस गया है. पूरे लाहौर में बारिश का आपातकाल लागू है. सभी स्कूल और कार्यालय बंद कर दिए गए हैं. एक यूजर ने लिखा की लाहौर पानी में डूबा है और पंजाबी की मुख्यमंत्री मरियम नवाज गहरी नींद में सोयी हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा कि,’आज मानसून और इतिहास की रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है. अल्लाह इस बारिश को फायदेमंद बारिश बना दे.’
सरकारी अधिकारियों पर आरोप
भारी बारिश के बाद निरीक्षण करने सरकारी अधिकारियों के फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं. कुछ यूजर्स ने सरकारी अधिकारियों की तारीफें की हैं, वहीं कुछ लोगों ने कहा कि अधिकारी सूखी हुई सड़कों पर चल रहे हैं. लाहौर के सहायक आयुक्त ने शालीमार मैदान का निरीक्षण किया और जल निकासी व्यवस्था को परखा. कुछ लोगों ने लिखा कि सहायक आयुक्त निर्बाध जल निपटान को सुनिश्चत करने के लिए निरीक्षण कर रहे हैं.
मुख्य सचिव भी सड़क पर निकले
पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज शरीफ के निर्देश पर मुख्य सचिव ने लाहौर के कई जगहों का दौरा किया है. उन्होंने बारिश के पानी से भरी सड़कों को साफ करने के निर्देश दिए हैं. मरियम नवाज ने सड़कों को साफ करने के लिए सभी प्रकार की मशीनरी का उपयोग करने का निर्देश दिया है.