Breaking News

राहुल गांधी ने बिहार की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान BJP पर वोट चोरी का गंभीर आरोप लगा कहा कि वे बिहार में एक भी वोट चोरी नहीं होने देंगे, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी इस मुद्दे पर अपनी चिंता व्यक्त की

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को वोटर अधिकार यात्रा के दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने शुक्रवार को दावा किया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के “चुनाव आयोग की मदद से वोट चुराते पकड़े जाने” से भाजपा नेता घबरा गए हैं. वह बिहार में कांग्रेस की चल रही ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ के तहत सीवान में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने वोट चोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में एक भी वोट चोरी होने नहीं देंगे. शुक्रवार को मतदाता अधिकार यात्रा’ में राहुल गांधी ने महागठबंधन के नेताओं के साथ, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी ‘वोट चोरी’ के खिलाफ आवाज उठाई.

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी, सुनिए – हम किसी को भी संविधान पर हमला नहीं करने देंगे. अभी हमने महादेवपुरा की चोरी पकड़ी है. आने वाले दिनों में आप देखना, हम कहां-कहां की चोरी इस देश को दिखाने वाले हैं.

उन्होंने कहा कि हरियाणा, महाराष्ट्र, कर्नाटक इन सब जगहों की चोरी, नरेंद्र मोदी की चोरी हम आपको दिखाने जा रहे हैं. इसलिये बीजेपी के सारे नेता ऊपर नीचे जंप कर रहे है. अब हिंदुस्तान इनका सच सुनेगा और फिर हिंदुस्तान अपने मन की बात नरेंद्र मोदी को बतायेगा.

गरीबों के अधिकार छीने जा रहे हैं… बोले राहुल गांधी

गांधी ने दावा किया, “भाजपा आपके वोट चुराकर चुनाव जीतती रही है. अब हम उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे. उन्होंने पिछले साल के लोकसभा चुनावों के बाद महाराष्ट्र की मतदाता सूची में एक करोड़ फर्जी मतदाताओं के नाम जोड़े… यह एक सिद्ध तथ्य है.”

उन्होंने कहा कि ‘वोट चोरी’ के जरिए दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और गरीबों के अधिकार छीने जा रहे हैं. इसे रोकने के लिए हमें एकजुट होना होगा. नरेंद्र मोदी ‘वोट चोरी’ करके चुनाव जीतते हैं, लेकिन हम बिहार में एक भी वोट चोरी नहीं होने देंगे. बिहार ‘वोट चोरी’ नहीं होने देगा.

उन्होंने कहा कि ‘वोट चोरी’ बाबा साहेब अंबेडकर जी के संविधान पर हमला है. नरेंद्र मोदी, सुनिए – हम किसी को भी संविधान पर हमला नहीं करने देंगे.

लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश की जा रही: तेजस्वी यादव

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी है और यही से ये लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रहे है. ये बड़का झूठा पार्टी है.

उन्होंने कहा कि मोदी जी का झूठ इस देश का भूत है. मोदी जी झूठ के मैन्युफैक्चरर हैं, डिस्ट्रीब्यूटर हैं. अब चाचा तो इतनी बार पलटी मार चुके हैं कि वो चकरा गए हैं. इनसे सरकार नहीं चल पाएगी. ये सरकार अब बदलनी है.

About Manish Shukla

Check Also

सामाजिक कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने मराठा समुदाय की आरक्षण की मांग को लेकर आजाद मैदान में भूख हड़ताल शुरू कर दी, कहा कि चाहे मुझे जेल में डाल दो या गोली मार दो, लेकिन इस बार मैं पीछे नहीं हटूंगा

मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की मांग करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता मनोज जरांगे पाटिल ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *