लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार (22 अगस्त, 2025) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की. राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार (22 अगस्त) को दिन में बिहार के गयाजी जिले का दौरा किया. इस दौरान भारतीय चुनाव आयोग (ECI) का इस्तेमाल करके वोट चुराने की अपनी सरकार की कथित कोशिश पर उन्होंने एक शब्द भी नहीं बोला.
कांग्रेस की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ के छठे दिन नेता विपक्ष राहुल गांधी भागलपुर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला.
इंडिया गठबंधन भाजपा को बिहार के लोगों का मताधिकार चुराने नहीं देगा- राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “बिहार में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा और भारतीय चुनाव आयोग (ECI) की ओर से आपका वोट चुराने का एक प्रयास है. वे आपके मतदान के अधिकार को छीनने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.”
उन्होंने कहा, “वोट चोर गयाजी आए, लेकिन उन्होंने चुनाव आयोग की मदद से वोट चुराने की अपनी सरकार की कोशिश पर एक शब्द भी नहीं बोला.’’ पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस बात पर हैरानी जताई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मुद्दे पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं. उन्होंने कहा, “वोट चोरी भारत के संविधान पर सीधा हमला है. इंडिया गठबंधन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बिहार के लोगों के वोट करने का अधिकार नहीं चुराने देगा.”
भागलपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आरोप भी लगाए. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार की ओर से उठाए जा रहे सभी कदम गरीब विरोधी हैं और इसने युवाओं के लिए रोजगार के सभी विकल्प बंद कर दिए हैं.”
RB News World Latest News