अल्लू अर्जुन की फिल्म को रिलीज हुए 12 दिन पूरे हो गए हैं. पर ‘पुष्पा भाऊ’ को लेकर जो बज पहले दिन बना था, वो अभी भी बना हुआ है. ऐसा तूफान मचाया है कि एक-एक कर सब उड़ते चले गए. अब अल्लू अर्जुन के टारगेट पर दो बड़ी फिल्में हैं. पहली- प्रभास की ‘बाहुबली 2’ और दूसरी- आमिर खान की ‘दंगल’. दूसरे मंडे टेस्ट में भी अल्लू अर्जुन पास हो गए हैं. इन दोनों रिकॉर्ड्स को तोड़ने के लिए फिल्म को कितने कमाने होंगे, यह भी आपको बताएंगे, पहले जानिए 12वें दिन का कलेक्शन.
12वें दिन ‘पुष्पा 2’ ने कितने कमाए?
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पुष्पा 2’ ने 12वें दिन भारत से टोटल 27.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. जिसमें से हिंदी में 21 करोड़, तेलुगु में 5.45 करोड़ और तमिल में 1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया गया है. वहीं बात कन्नड़ और मलयालम की करे तो, कन्नड़ में 0.15 करोड़ और मलयालम में 0.15 करोड़ रुपये छापे है. यह इंडिया का नेट कलेक्शन है. इसी के साथ ही ‘पुष्पा 2’ ने 12 दिनों में टोटल भारत से 929.85 करोड़ की कमाई कर ली है. बस 70 करोड़ रुपये और कमाते ही फिल्म 1000 करोड़ का आंकड़ा भी छू लेगी.
भारत में किस भाषा में टोटल कितने छापे?
भाषा | कलेक्शन (भारतीय नेट) |
हिंदी | 573.1 करोड़ रुपये |
तेलुगु | 287.05 करोड़ रुपये |
तमिल | 49.4 करोड़ रुपये |
कन्नड़ | 6.7 करोड़ रुपये |
मलयालम | 13.6 करोड़ रुपये |
टोटल- | 929.85 करोड़ रुपये |
‘पुष्पा 2’ का अगला टारगेट कौन?
अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ 12 दिनों में ‘जवान’-‘केजीएफ 2’ समेत बड़ी-बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर चुकी है. अब बारी है उन दो फिल्मों की, जिसपर ‘पुष्पा 2’ की नजर है. यूं तो मेकर्स को भी ऐसी उम्मीद होगी कि फिल्म यह कारनामा बड़े आसानी से पार कर लेगी. इंडियन सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने के लिए ‘पुष्पा 2’ को 2070 करोड़ रुपये से ज्यादा छापने होंगे. दरअसल यह आमिर खान की ‘दंगल’ का ऑल टाइम कलेक्शन है. पर उससे पहले ‘बाहुबली 2’ को पीछे छोड़ना होगा. इस फिल्म ने टोटल 1788.06 करोड़ कमाए थे. ‘पुष्पा 2’ ने दुनियाभर से 1409 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. अब अगला टारगेट ‘दंगल’ और ‘बाहुबली 2’ ही है.