BSF Jawan Purnam Kumar Shaw: पाकिस्तान रेंजर्स की तरफ से रिहा होने के एक हफ्ते बाद शुक्रवार (23 मई, 2025) को बीएसएफ जवान पूर्णम साव पश्चिम बंगाल के हुगली स्थित अपने घर पहुंचे. इस दौरान लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. लोगों ने उन्हें फूलों से सजे खुले जीप में बैठाकर पूरे इलाके में घुमाया. हर तरफ ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगे. घर पहुंचकर उन्होंने अपना रिएक्शन भी दिया है.
मीडिया से बात करते हुए पूर्णम ने कहा, “मां-पापा बहुत परेशान थे इसलिए सबसे पहले उनसे मिलने आया. अच्छा लग रहा है कि पूरा देश मेरे लौटने का इंतजार कर रहा था.” ऑपरेशन सिन्दूर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और कहा कि मैं इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता. उन्होंने आगे कहा, “मैं देश की सुरक्षा के खातिर जल्द ही ड्यूटी पर लौटूंगा.” उनके भाई राहुल साव ने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे दिवाली फिर से लौट आई हो.
गलती से सीमा पार पहुंच गए थे पूर्णम साव
गौरतलब है कि 23 अप्रैल को पूर्णम साव पंजाब के फिरोजपुर में गलती से सीमा पार चले गए थे, जिसके बाद पाकिस्तान रेंजर्स ने उन्हें पकड़ लिया. ये घटना पहलगामहमले के ठीक अगले दिन हुई थी. इस आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी. भारत के दबाव बनाने के बाद पाकिस्तान ने उन्हें 14 मई को अटारी-वाघा बॉर्डर के जरिए वापस लौटा दिया.