Arvind Kejriwal News: आम आदमी पार्टी की सरकार ने शनिवार (17 मई) को पंजाब के होशियारपुर और लुधियाना में ‘युद्ध नशियां विरुद्ध’ यात्रा का की शुरुआत की है. इस यात्रा में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान शामिल हुए और लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई. इस दौरान नशा छोड़ने वालों ने अपनी कहानियां भी बताई.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘हमने ठाना है कि पंजाब के हर बच्चे को नशे से आजादी दिलाकर रहेंगे. ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’’ का देश में इससे पहले कोई और मिसाल नहीं मिलता है. उन्होंने कहा कि अब आप पार्टी की सरकार और जनता मिलकर पंजाब को नशे से आज़ाद कर रही हैं. नशा तस्करों पर सरकार की सख्त कार्रवाई और जनता की जागरूकता से अब नशे के विरुद्ध जंग जीतनी तय है.’
नशे को बताया अभिशाप
पंजाब में नशा मुक्ति यात्रा के दौरान अरविंद केजरीवाल ने नशे को एक बड़ा अभिशाप बताया. उन्होंने कहा कि ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ का समकालीन भारतीय इतिहास में कोई और उदाहरण नहीं मिलता है. नशे के अभिशाप के कारण कई परिवारों को दुखों का सामना करना पड़ा है और राज्य की पीढ़ियां बर्बाद हो गई हैं. उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब सरकार नशे को लेकर काम कर रही है और राज्य सरकार का काम साहारनये है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यदि तीन करोड़ पंजाबी नशे के खिलाफ एकजुट हो जाएं तो 24 घंटे में नशे की समस्या का सफाया कर दिया जाएगा. मुट्ठी भर नशा तस्कर पंजाबियों की ताकत के आगे टिक नहीं सकते और वे जमीन के नीचे समा जाएंगे. अरविंद केजरीवाल ने यह भी दावा किया है कि आप सरकार ने ना सिर्फ नशा सप्लाई लाइनों को तोड़ा है, बल्कि नशा पीड़ितों के पुनर्वास पर भी ध्यान दिया है.
राज्य सरकार बड़ा रही है कदम
अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में अपनी ही पार्टी की राज्य सरकार की जमकर तारीफ करी उन्होंने कहा कि पंजाब की राज्य सरकार एक तरफ नशे की तस्करी को रोकने की दोहरी नीति अपना रही है और दूसरी तरफ इस खतरे से निपटने के लिए युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा में लगाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि पंजाब जल्दी नशे की जगह से निकाल कर देश का अग्रणी राज्य बनकर उभरेगा. उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि जो गांव नशे का केंद्र थे, वे सरकार के ठोस प्रयासों के कारण अब नशा मुक्त हो रहे हैं. पहले नशा तस्करों को राज्य में संरक्षण मिलता था, जबकि अब 10 हजार नशा तस्कर पकड़े गए हैं. इनमें से 8500 बड़ी मछलियां हैं.
अरविंद केजरीवाल की तरफ से ऐलान किया गया कि नशे के खिलाफ जंग को अब जमीनी स्तर पर ले जाया जाएगा, राज्य के लगभग 13000 गांव में बैठक की जाएगी. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार हर गांव में किस स्टेडियम का निर्माण करेंगे और राज्य में खेलों को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देने के लिए राज्य के 3000 बड़े गांव में 3000 जिम बनाए जाएंगे. अरविंद केजरीवाल के मुताबिक पंजाब सरकार द्वारा पहले ही राज्य में युवाओं को 54 हजार सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं और अब हर गांव में युवाओं को रोजगार सुनिश्चित करने के लिए योजना बनाई गई है.
मुख्यमंत्री ने बताया पंजाब को लेकर विजन
पंजाब के मुख्यमंत्री ने राज्य को लेकर अपना वचन बताते हुए कहा कि पंजाब राज्य सरकार के पानी और युवाओं को बचाएगी और इसने काम के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पहले ही योग्यता के आधार पर युवाओं को 54000 से अधिक नौकरियां दी हैं. भगवंत सिंह मान ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य युवाओं को राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास में सक्रिय भागीदार बनाना है.