Breaking News

पंजाब: संगरूर जेल में बंद कैदियों के बीच हुई खूनी झड़प में दो कैदियों की मौत, जबकि दो को गंभीर हालत, पुलिस अधिकारी इसकी जांच-पड़ताल में जुटे

पंजाब की संगरूर जेल में शुक्रवार शाम जमकर बवाल कटा. जेल में बंद कैदियों के बीच हुई खूनी झड़प में दो कैदियों की मौत हो गई, जबकि दो को गंभीर हालत में अस्तपाल में भर्ती कराया गया. अभी जेल के अंदर की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. इसी को देखते हुए जेल के अंदर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. जेल अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस अधिकारी भी जेल में मौजूद हैं. कैदियों में ये झड़प कैसे हुई, पुलिस अधिकारी इसकी जांच-पड़ताल में जुटे हैं.

बता दें कि शुक्रवार शाम अचानक से जेल की एक सेल में मौजूद कैदियों के दो गुटों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इस कदर बढ़ा कि दोनों गुट मारपीट पर उतारू हो गए. इस दौरान सभी के बीच जमकर खूनी संघर्ष हुआ. इस दौरान दो कैदियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. कैदियों में झड़प की सूचना पर पहुंचे जेल सुरक्षा कर्मियों ने घायल दोनों कैदियों को गंभीर हालत में पटियाला के राजेंद्र हॉस्पिटल में भर्ती कराया.

गंभीर रूप से घायल 2 कैदी पटियाला में भर्ती

संगरूर जेल में मौजूद मेडिकल स्टाफ ने बताया कि झड़प के बाद चारों कैदियों को संगरूर के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया था. यहां दो कैदियों की डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि दो की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पटियाला के राजेंद्र हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया. दोनों कैदियों के शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं. दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है.

कैदियों के 2 गुटों में हुई खूनी झड़प

सूत्रों की मानें तो कैदियों के एक गुट ने कटर से हमला किया. कटर के हमले से दो कैदी गंभीर रूप से घायल हो गए. खून से लथपथ दोनों कैदियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मरने वाले कैदियों की पहचान हर्ष और धर्मेंद्र के रूप में हुई. झड़प के दौरान दो कैदी गगनदीप सिंह और शाहबाज गंभीर रूप से घायल हो गए. अस्पताल ले जाते समय उनके शरीर पर गहरे जख्म देखे गए.

जेल में खून से लथपथ तड़प रहे थे कैदी

जानकारी के मुताबिक, जेल प्रशासन को कैदियों के बीच हुई खूनी झड़प की जानकारी काफी देर बाद हुई. जब तक जेल से सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचते खून से लथपथ पड़े दो कैदी दम तोड़ चुके थे, जबकि दो कैदी वहीं पर तड़प रहे थे. आनन-फानन में इन्हें अस्पताल ले जाया गया. जेल प्रशासन का कहना है कि इस मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. पुलिस टीम भी मौके पर जांच कर रही है.

हालांकि संगरूर जेल में इस तरह की घटना के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं. कैदियों के दो गुटों के बीच काफी देर तक झड़प हुई, लेकिन जेल के सुरक्षाकर्मी बेखबर रहे. जब दो कैदियों की मौत हो गई, तब उनको सूचना मिली. क्या इन कैदियों के बीच काफी पहले से तनातनी बनी हुई थी. अगर ऐसा था तो इनको एक-दूसरे की सेल से अलग क्यों नहीं किया गया? अब इन सब सवालों के जवाब पुलिस जांच-पड़ताल के बाद ही पता चल पाएंगे.

About admin

admin

Check Also

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बलनोई सेक्टर में एक बड़ा सड़क हादसे में सेना का एक वाहन 300 फीट गहरी खाई में जा गिरा, 5 जवानों की मौत, कई घायल

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बलनोई सेक्टर में आज एक बड़ा सड़क हादसा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *