Breaking News

पंजाब : पाकिस्तान में छिपकर बैठे खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व मौजूदा सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी

पंजाब की तरनतारन विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उप-चुनाव को लेकर जहां राजनीति गरमाई हुई है. इसे लेकर नेताओं को धमकाने का दौर भी शुरू हो गया है. 31 अक्टूबर को पाकिस्तान में छिपकर बैठे खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व मौजूदा सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है. इस मामले में कांग्रेसी नेता व जिला परिषद के सदस्य राजबीर सिंह भुल्लर ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजबीर सिंह भुल्लर की ओर पुलिस को दी शिकायत में बताया गया कि 31 अक्तूबर को उनके मोबाइल फोन पर एक विदेशी नंबर से फोन आया जिसमें फोन करने वाले ने अपना नाम गैंगस्टर रिंदा बताया था. उसी दिन आने वाली कॉल में फिर से एक वॉयस मैसेज भेजा गया जिसमें कहा गया, हमें पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व मौजूदा सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और उनके परिवार को तो मारना ही है और इस के साथ हमें तुम्हें और तुम्हारे परिवार को भी मारना है. विदेशी नंबर से आए इस कॉल के बाद उन्होंने मामले की शिकायत तरनतारन एसएसपी से की.

साइबर सेल ने शुरू की जांच
इस मामले को स्थानीय पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा समेत 2 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. अभी तक की जांच में पता चला है कि विदेशी नंबर से एक कॉल कांग्रेसी नेता के पास आई थी. इस दौरान पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है. पुलिस का कहना है कि विदेशी नंबर को ट्रेस करने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है.

चुनाव प्रचार में भाग न लेने की दी थी चेतावनी
बताया जाता है कि राजबीर सिंह भुल्लर, जो तरनतारन विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के संभावित उम्मीदवार भी थे, इस धमकी भरे फोन कॉल के माध्यम से 11 नवम्बर तक चुनाव प्रचार में भाग न लेने की चेतावनी भी दी गई थी. राजबीर सिंह भुल्लर ने शिकायत में यह भी कहा कि पहले भी उन्हें कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

 

About admin

admin

Check Also

मुजफ्फरनगर में फर्जी GST कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 42 करोड़ से अधिक टैक्स चोरी मामले में पुलिस ने 3 आरोपि गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर में साइबर क्राइम पुलिस ने फर्जी जीएसटी कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये की टैक्स …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *