Breaking News

Punjab: पंजाब में पराली जलाने के 90 मामले सामने आए, सरकार जुर्माने, FIR, रेड एंट्री और सैटेलाइट निगरानी जैसी कड़ी कार्रवाई कर इसे रोकने का प्रयास कर रही, सैटेलाइट से रखी जा रही नजर, लगाया जुर्माना, FIR भी दर्ज

उत्तर भारत में शरद ऋतु शुरू होने से पहले पराली जलाने के मामले बढ़ने लगते हैं. भारत के ज्यादातर किसान फसल काटने के बाद खेत खाली करने के लिए पराली जलाते हैं. लेकिन पार्यावरण पर इसके भयानक असर की वजह से पंजाब समेत कई राज्य सरकारों ने इसे बैन किया है.

रविवार को पंजाब में पराली जलाने के 8 नये मामले सामने आए हैं. इस साल अब तक सबसे ज्यादा 51 मामले अमृतसर से हैं. पराली जलाने के 47 मामलों में कार्रवाई करते हुए 225000 का जुर्माना लगाया गया है. वहीं 49 मामलों में BNS के सेक्शन 223 के तहत FIR भी दर्ज की गई है.

पंजाब सरकार पराली जलाने से रोकने को लेकर कई कदम उठा रही है, फिर भी ऐसा में मामले आने बंद नहीं हो रहे हैं. बता दें, खेत को साफ करने के लिए पराली जलाना किसानों को सस्ता पढ़ता है, जिसकी वजह से इसे रोकना सरकार के लिए सिर दर्द बन गया है.

सरकार कर रही कार्रवाई

32 मामलों में पराली जलाने वाले किसानों की जमीन रिकॉर्ड में रेड एंट्री दर्ज की गई है. जमीन रेवेन्यू रिकॉर्ड में रेड एंट्री होने पर किसान ना तो अपनी जमीन बेच सकता है और ना ही उसे गिरवी या फिर उस जमीन पर लोन ले सकता है.

पराली जलाने वालो पर सैटेलाइट से रखी जा रही नजर

पंजाब के कंट्रोल रूम सुपरवाइजर युग ने बताया, “सैटेलाइट अलग-अलग सेंसरों के जरिए पराली जलाने की घटनाओं का पता लगाते हैं और हमारे अधिकारी डेटा की निगरानी करते हैं. संबंधित क्षेत्र के नोडल और क्लस्टर अधिकारी घटना के बारे में SDM को सूचित करते हैं. एक टीम तुरंत मौके पर पहुंचती है और किसानों को पराली न जलाने की सलाह देती है.”

उन्होंने कहा कि निरंतर प्रयासों से किसान पराली जलाने के हानिकारक प्रभावों के बारे में ज्यादा जागरूक हुए हैं और कई अब इस प्रथा से बच रहे हैं. हम उन्हें राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी बताते हैं, जो पराली जलाने के विकल्पों का समर्थन करती हैं

About admin

admin

Check Also

मुजफ्फरनगर में फर्जी GST कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 42 करोड़ से अधिक टैक्स चोरी मामले में पुलिस ने 3 आरोपि गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर में साइबर क्राइम पुलिस ने फर्जी जीएसटी कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये की टैक्स …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *