पुणे: महाराष्ट्र की पुणे पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। देहू रोड थाने की पुलिस ने नकली नोट छापने वाले कारखाने पर छापेमारी की। पुलिस की छापेमारी में भारतीय नोटों की तरह ही दिखने वाले 500 रूपयों के जाली नोट छापने वाली मशीन भी पकड़ी गई है। वहीं इस छापेमारी में इस वारदात से जुड़े 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। फिलहाल पुलिस इस घटना से जुड़े सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।
