Breaking News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यूके का दौरा पूरा, पीएम अपनी यात्रा के दूसरे चरण के लिए मालदीव के लिए रवाना, मालदीव की दो दिवसीय यात्रा के दौरान पीएम देश के स्वतंत्रता समारोह में चीफ गेस्ट होंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को मालदीव के लिए रवाना हो गए हैं. यूके का दो दिवसीय दौरा पूरा करने के बाद पीएम अब अपनी यात्रा के दूसरे चरण में मालदीव की यात्रा के लिए रवाना हुए हैं. मालदीव की इस दो दिवसीय दौरे के दौरान पीएम देश के स्वतंत्रता समारोह का हिस्सा बनेंगे.

अपनी यात्रा के दौरान, पीएम मोदी मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. साथ ही वो भारत-मालदीव के संबंधों की 60वीं वर्षगांठ के मौके पर भी देश की यात्रा कर रहे हैं.

पीएम मालदीव के लिए हुए रवाना

विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी, ब्रिटेन की एक ऐतिहासिक यात्रा पूरी हुई, जिसने भारत-ब्रिटेन व्यापार और आर्थिक संबंधों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दौरे के दूसरे चरण के लिए मालदीव रवाना हो गए हैं.

पीएम की मालदीव की तीसरी यात्रा

पीएम मोदी की यह मालदीव की तीसरी यात्रा होगी. वहीं, राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू के पदभार संभालने के बाद किसी भी भारतीय पीएम या राष्ट्रपति की यह पहली यात्रा होगी. यह यात्रा राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू के निमंत्रण पर हो रही है और इससे दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत होने की उम्मीद है.

भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि मालदीव भारत की पड़ोस प्रथम नीति महासागर (क्षेत्रों में सुरक्षा और विकास के लिए पारस्परिक और समग्र उन्नति) की नजर से एक अहम पार्टनर है. भारत मालदीव के सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों में से एक है, जिसका द्विपक्षीय व्यापार लगभग 50 करोड़ डॉलर का है.

पीएम ने यूके दौरे को लेकर क्या कहा?

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर यूके का दौरा पूरा होने पर कहा, ब्रिटेन की एक बेहद महत्वपूर्ण यात्रा संपन्न हुई. इस यात्रा के परिणाम हमारी आने वाली पीढ़ियों को फायदा पहुंचाएंगे. साझा विकास एवं समृद्धि में योगदान देंगे. इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी और कीर स्टार्मर के बीच ब्रिटेन-भारत मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर हुए. जो दोनों देशों के लिए फायदेमंद साबित होगा. पीएम मोदी ने स्टार्मर को भारत आने का निमंत्रण दिया. साथ ही पीएम ने यात्रा के दौरान किंग चार्ल्स III से भी मुलाकात की. पीएम उन्हें एक पेड़ मां के नाम पहल के तहत एक पौधा भी तोहफे में दिया.

पीएम की इस यात्रा के दौरान दोनों के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई और कई मामलों को लेकर चर्चा हुई. जिससे दोनों के रिश्ते और भी मजबूत होंगे. साथ ही पीएम ने यात्रा के दौरान पहलगाम में हुए अटैक का भी जिक्र किया और प्रधानमंत्री का भारत पर हुए अटैक की निंदा करने के लिए आभार व्यक्त किया.

About admin

admin

Check Also

हमीरपुर में एक दुल्हन शादी के तीसरे दिन ही कांड कर गई, जिसे जानकर दूल्हा सदमे में चला गया. दरअसल जिस दुल्हन से दूल्हे ने शादी की वो लुटेरी निकली

मामला उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले का है. यहां शादी के तीसरे ही दिन नई-नवेली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *