Breaking News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के पुणे का दौरा कर 22 हजार 900 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, साथ ही वह डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से स्वारगेट को जोड़ने वाली अंडरग्राउंड मेट्रो का उद्घाटन करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के पुणे का दौरा करेंगे, जहां पहुंचकर वह 22 हजार 900 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही वह पुणे के लोगों को मेट्रो की सौगात भी देंगे. पीएम मोदी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से स्वारगेट को जोड़ने वाली अंडरग्राउंड मेट्रो का उद्घाटन करेंगे. यह विकास शहर के शहरी ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए एक जरूरी कदम साबित होगा और इससे मेट्रो नेटवर्क को और बढ़ावा मिलेगा.

यह क्षेत्र रहेंगे अधिग्रहित

यही नहीं पार्किंग के लिए पाटिल प्लाजा, न्यू इंग्लिश स्कूल तिलक रोड, म्हात्रे ब्रिज के पास डीपी रोड, न्यू इंग्लिश स्कूल, रमनबाग, हरजीवन अस्पताल, सावरकर चौक PMPML गार्डन,पूरम चौक, निलयम टॉकीज, विमलाताई गरवारे स्कूल,आबासाहेब गरवारे कॉलेज, कटारिया स्कूल, मिनर्वा पार्किंग. मण्डी, हमालवाड़ा इन सभी जगहों को भी अधिग्रहित किया गया है.

पीएम मोदी का छठा पुणे दौरा

इससे पहले भी पीएम मोदी पुणे को कई सौगात दे चुके हैं और मेट्रो परियोजना के सिलसिले में भी पीएम मोदी का यह छठा पुणे दौरा है. नई मेट्रो लाइन की शुरुआत गुरुवार 26 सितंबर से शुरू हो जाएगी. भविष्य में इस मेट्रो लाइन को और बढ़ाने का प्लान भी तैयार किया है, जिसमें दो और लाइन को जोड़ जाएगा. इसमें से एक PCMC से निगडी तक और दूसरा स्वारगेट से कटराज तक शामिल है. इसका लक्ष्य पूरे पुणे में मेट्रो की पहुंच बढ़ाना है.

About admin

admin

Check Also

हैदराबाद के संध्या थियेटर घटना को लेकर एसीपी विष्णु मूर्ति ने अल्लू अर्जुन की पुष्पा फिल्म की आलोचना की, कहा कि मशहूर हस्तियों को अपनी सीमाएं समझनी चाहिए

Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थियेटर घटना को लेकर एसीपी विष्णु मूर्ति ने विवादित बयान दे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *