Breaking News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 नवंबर को अपने वाराणसी दौरे पर तीन नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात देंगे

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से जल्द ही तीन नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मिलने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात नवंबर को अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. आपको बता दें कि वाराणसी से चलने या गुजरने वाली ये ट्रेनें आठवीं वंदे भारत एक्सप्रेस होंगी. इससे क्षेत्र के विकास को नई गति और लोगों का सफर पहले के मुकाबले ज्यादा आरामदायक हो जाएगा. साथ ही यात्रियों के समय में भी काफी बचत होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात नवंबर को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे. इस दौरान वह वाराणसी से तीन नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात देंगे. पीएमओ के अनुसार, पीएम मोदी सात नवंबर को बरेका स्थित हेलीपैड पर पहुंचने के बाद विश्राम करेंगे और शाम करीब साढ़े सात बजे बनारस रेलवे स्टेशन पर वाराणसी से खजुराहो के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे.

वाराणसी से 3 नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात

इसके साथ ही वह फिरोजपुर से दिल्ली और लखनऊ से सहारनपुर के बीच चलने वाली दो अन्य वंदे भारत ट्रेनों का भी वर्चुअल शुभारंभ करेंगे. अगले दिन पीएम मोदी सुबह दरभंगा में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए रवाना होंगे. पीएमओ ने उनके आगमन और कार्यक्रमों की जानकारी जिला प्रशासन को भेज दी है. आपको बात दें कि वाराणसी से खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस का लंबे समय किया जा इंतजार था. रेलवे मंत्रालय ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया है.

जानें क्या होगा रूट

उद्घाटन के दिन यह ट्रेन शाम 7:25 बजे बनारस स्टेशन से रवाना होगी. यह ट्रेन गुरुवार को छोड़कर बाकी सभी छह चलेगी. इसमें आठ कोच होंगे, जिसमें एक एक्जीक्यूटिव क्लास और सात चेयर कार क्लास (सीसी) होंगी. नियमित सेवा के तहत ट्रेन नंबर 26422 सुबह 5:25 बजे वाराणसी कैंट से चलेगी और विंध्याचल, प्रयागराज छिवकी, चित्रकूट, बांदा, महोबा होते हुए दोपहर 1:10 बजे खजुराहो पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 26421 दोपहर 3 बजे खजुराहो से रवाना होकर रात 11 बजे वाराणसी कैंट पहुंचेगी.

About admin

admin

Check Also

कानपुर में युवती को कार में खींचकर गैंगरेप के बाद हड़कंप मच गया, आरोपी रेप के बाद युवकी को घर के बाहर ही फेंककर चले गए

उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्कॉर्पियो सवार दंबगों ने युवती को उसके घर के पास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *