प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे. जहां, दोपहर 2.45 बजे इटावा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इटावा में रैली को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी उत्तराखंड पहुंचेंगे.
जहां देहरादून में शाम 4.45 बजे एक रैली करेंगे. इसके बाद पीएम अयोध्या पहुंचेंगे और शाम करीब 7 बजे वो राम मंदिर में राम लला का दर्शन और पूजा करेंगे. राम लला का दर्शन करने के बाद पीएम मोदी वहां रोड शो भी करेंगे.
एक दिन पहले यानी शनिवार को पीएम मोदी कानपुर पहुंचे हुए थे. जहां, उन्होंने रोड शो किया. इस रोड शो में पीएम मोदी के साथ-साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए थे. रोड शो के दौरान खुली जीप में सवार पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर उन सभी का अभिवादन किया जो उनकी एक झलक पाने के लिए काफी देर से सड़क किनारे खड़े थे.
कानपुर में रोड शो करने से पहले पीएम मोदी बिहार के दरभंगा में एक रैली की. रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस के साथ-साथ आरजेडी पर जमकर हमला बोला. जैसे एक शहजादा दिल्ली में है, वैसे ही एक शहजादा पटना में भी है. एक शहजादे ने बचपन से पूरे देश को और दूसरे शहजादे ने पूरे बिहार को अपनी जागीर समझा है. इन दोनों शहजादों को रिपोर्ट कार्ड एक ही जैसे हैं.
‘बिहार में पहले अपहरण उद्योग चलता था’
पीएम मोदी ने कहा कि इनके रिपोर्ट कार्ड में घोटालों और बेलगाम कानून व्यवस्था के सिवा कुछ भी नहीं है. याद कीजिए कैसे बिहार में अपहरण उद्योग चलता था. कैसे बड़े-बड़े घोटालों सो बिहार के खजाने को लूटा जाता था. कैसे शाम होते ही हमारी बहन-बेटियां घर से निकलने में डरती थी. कैसे नौकरी देने से पहले जमीन लिखवा ली जाती थी. आज नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार दिन रात काम कर रही है. हमारी प्रेरणा कर्पूरी ठाकुर हैं जिन्हें कुछ समय पहले भारत रत्न देने का सौभाग्य हमें मिला है.
’70 साल के पार बुजुर्गों को इलाज के लिए मिलेंगे 5 लाख’
रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि पिछले 10 साल में बिहार में हमने 40 लाख गरीबों को पक्के घर दिए हैं. करीब सवा करोड़ गैस कनेक्शन दिए हैं. आज गरीबों को मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज मिल रहा है और अब मोदी ने ये भी तय किया है कि आपके परिवार में जो भी 70 साल के ऊपर के बुजुर्ग होंगे तो उनके संतानों को उनकी बीमारी में इलाज का खर्चा नहीं उठाना पड़ेगा. अब ये खर्चा दिल्ली में आपका ये बेटा उठाएगा. हर बुजुर्ग को 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज मिलेगा.
RB News World Latest News