वाशिंगटनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका से अवैध प्रवासियों की वापसी के सवाल पर कहा कि किसी भी देश में अवैध रूप से घुसे लोगों को वहां रहने का कानूनी अधिकार नहीं होता। जहां तक भारत और अमेरिका के बीच की बात है तो भारत केवल उन्हीं अवैध प्रवासियों को वापस लेगा जो प्रमाणित भारतीय होंगे। मगर यह बात यहीं खत्म नहीं हो जाती। हमें मानव तश्करी के खिलाफ भी सख्त एक्शन लेना होगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जिन लोगों को यहां बहला-फुसला कर लाया जाता है, वह गरीब लोग होते हैं। उन्हें सपने दिखाए जाते हैं। यह उनके साथ भी अन्याय है। इसलिए इस तरह की मानव तस्करी के खिलाफ भी काम करना होगा। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मानव तस्करी के इस नेटवर्क को खत्म करने में राष्ट्रपति ट्रंप भारत का पूरा सहयोग करेंगे।
आतंकवाद पर भी बरसे प्रधानमंत्री
पीएम मोदी ने कहा कि सीमा पार आतंकवाद पर सख्त कार्रवाई जरूरी है। आतंक से लड़ने पर हम सहयोग करेंगे। मुझे खुशी है कि भारत में 26/11 हमले के आतंकवादी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को राष्ट्रपति ट्रंप ने मंजूरी दी है। इसके लिए मैं ट्रंप का आभारी हूं। हमारी अदालतें उसे न्याय के कटघरे में लाएंगी। हम मानते हैं कि भारत और अमेरिका का साथ और सहयोग एक बेहतर विश्व को आकार दे सकता है।