Breaking News

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अभिनेत्री वैजयंती माला, तेलुगू अभिनेता चिरंजीवी समेत देश की कई हस्तियों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को अभिनेत्री वैजयंती माला, तेलुगू अभिनेता चिरंजीवी समेत देश की कई हस्तियों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया. इसमें अभिनेत्री वैजयंती माला को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया. पद्म भूषण से सम्मानित किए जाने वालों में प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ अश्विन बालचंद मेहता और पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिवंगत भाजपा नेता सत्यब्रत मुखर्जी भी शामिल हैं.

राष्ट्रपति भवन में आयोजित नागरिक अलंकरण समारोह में राष्ट्रपति मुर्मू ने उच्चतम न्यायालय की पहली महिला न्यायाधीश (दिवंगत) एम फातिमा बीवी और ‘बॉम्बे समाचार’ के मालिक एचएन कामा, भाजपा नेता राजगोपाल, लद्दाख के तोगदान रिनपोचे और तमिल अभिनेता विजयकांत (दोनों मरणोपरांत), गुजराती समाचार पत्र ‘जन्मभूमि’ के समूह संपादक कुंदन व्यास को भी पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया.

Chiranjeevi

पद्म श्री से सम्मानित किए जानेवालों में हाथी कन्या के नाम से मशहूर भारत की पहली महिला हाथी महावत पार्वती बरुआ, तेलंगाना के मूर्तिकार वेलु आनंदचारी, त्रिपुरा की प्रख्यात बुनकर स्मृति रेखा चकमा, नारियल की जैविक बागवानी में अग्रणी भूमिका निभाने वालीं अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की के. चेल्लाम्मल और स्क्वैश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा हैं.

Vyjayantimala Bali

बचपन में अपने दोनों हाथ और पैर खो चुके कर्नाटक के दिव्यांग के एस राजन्ना को जब पद्मश्री से सम्मानित किया गया तो भवन तालियों से गूंज उठा. पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित पंजाब के प्रख्यात रंगमंच कलाकार प्राण सभरवाल पीएम मोदी के पास पहुंचे. उन्होंने उनके पैर छूने की कोशिश की.

Ks Rajnna

पद्म विभूषण से सम्मानित किए जाने पर अभिनेत्री वैजयंती माला बाली ने कहा, मैं भगवान का धन्यवाद करती हूं. मुझे 1969 में पद्म श्री मिला था. अब पद्म विभूषण मिला है. यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. मैं पद्म विभूषण पाकर बहुत खुश और आभारी हूं. अंडमान और निकोबार द्वीप की किसान के. चेल्लाम्मल ने कहा, बहुत खुशी की बात है. मैं अंडमान-निकोबार द्वीप पर रहती हूं. मुझे इतना बड़ा सम्मान दिया गया. मैं भारत सरकार को बहुत धन्यवाद देती हूं.

Murmu

वहीं, श्रीधर माकन ने कहा, मैं इसे सिर्फ अपना योगदान नहीं मानता हूं. यह पुरस्कार राष्ट्रीय शिक्षा नीति बनाने वाली पूरी टीम को जाता है. आज इस पुरस्कार से शिक्षा जगत का सम्मान बढ़ा है. नागरिक अलंकरण समारोह के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने आवास पर पद्म पुरस्कार से सम्मानित हस्तियों के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया.

About admin

admin

Check Also

बिहार में मतदाता सूची के एसआईआर पर मचे विवाद के बीच 5 सदस्यीय टीएमसी प्रतिनिधिमंडल आज सुबह 11 बजे चुनाव आयोग से मिलेगा

बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर मचे विवाद के बीच 5 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *