Breaking News

प्रयागराज: 12 साल बाद प्रयागराज में महाकुंभ की भव्य तैयारी के बीच कई ठग भी ताक लगाए बैठे भोले-भाले लोगों को अपना निशाना बना रहे, पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया

प्रयागराज: 12 साल बाद प्रयागराज में महाकुंभ की भव्य तैयारी की जा रही है। इस बीच यहां कई ठग भी ताक लगाए बैठे हैं और भोले-भाले लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। ये ठग महाकुंभ में कॉटेज, टेंट, होटल आदि की बुकिंग के लिए फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से ठगी कर रहे हैं। ऐसे एक साइबर ठगी करने वाले गिरोह का प्रयागराज पुलिस ने शुक्रवार को भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त (नगर) अभिषेक भारती ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से तीन लैपटॉप, छह एंड्रायड फोन और छह एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं।

ठगी के लिए बनाई थी फर्जी वेबसाइट

उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने कॉटेज, टेंट, होटल आदि की बुकिंग के लिए महाकुंभ से मिलते-जुलते नामों से विभिन्न फर्जी वेबसाइट बनाईं। इसके माध्यम से वे ठहरने की उत्तम व्यवस्था, वीआईपी स्नान और दर्शन आदि विभिन्न प्रकार के आकर्षक प्रलोभन देकर तीर्थयात्रियों से साइबर ठगी कर रहे थे। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान बिहार के नालंदा निवासी पंकज कुमार (35), वाराणसी के चौबेपुर निवासी यश चौबे (20), वाराणसी के चौबेपुर निवासी अंकित कुमार गुप्ता (24) और आजमगढ़ के लसड़ा खुर्द निवासी अमन कुमार (29) के रूप में हुई है।

भव्य महाकुंभ की चल रही तैयारी

बता दें कि इस बार प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ को लेकर सरकार भी बारीकी से मॉनिटरिंग कर रही है। इस बार का महाकुंभ भव्य होने वाला है। यहां आने वाले साधु-संतों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इसके लिए पुलिस की व्यवस्था भी चाक-चौबंद की गई है। वहीं श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए भी उचित व्यवस्था का ध्यान रखा जा रहा है। इसके अलावा देशभर से श्रद्धालुओं के प्रयागराज महाकुंभ पहुंचने के लिए अतिरिक्त ट्रेनों का भी संचालन किया जा रहा है। 

महाकुंभ में ठगों से सावधान! ऑनलाइन रूम बुक किया, रुकने पहुंचे तो पता चला सब फर्जी था, चार लड़कों ने की थी ठगी

Police

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले महीने महाकुंभ 2025 का आयोजन होना है। एक महीने तक चलने वाले इस मेले में करोड़ों लोगों को शामिल होने की उम्मीद है। मेले के लिए प्रशासन की तैयारियां अभी भी पूरी नहीं हुई हैं, लेकिन साइबर ठगों ने पूरी तैयारी कर ली है। प्रयागराज में होटल की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी का मामला सामने आया है। यहां चार दोस्तों ने मिलकर एक होटल के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाई और रूम किराए पर भी दे दिए। जब पीड़ित वहां रुकने पहुंचा तो फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ।

ठगों ने शहर के नामी होटल कान्हा श्याम की डुप्लीकेट वेबसाइट बना कर ठगी शुरू की थी। इनकी वेबसाइट से रूम बुक करने वाला एक व्यक्ति जब होटल पहुंचा तो उसे ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद प्रयागराज की साइबर सेल यूनिट ने जांच शुरू की और दबिश देकर अलग अलग जगहों से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। ये लोग महाकुम्भ को टारगेट करके होटल और टेंट बुकिंग के नाम पर फ्रॉड कर रहे थे।

बिहार-यूपी के हैं आरोपी

पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पहला आरोपी पंकज कुमार बिहार का है। वहीं, यश चौबे और अंकित कुमार बनारस के रहने वाले हैं। चौथा आरोपी अमन कुमार आजमगढ़ का है। ये चारों काफी हाई टेक ठग हैं। इन लोगों ने पहले प्रयागराज में होटलों का बारीकी से निरीक्षण किया उनकी वेबसाइट खंगाली फिर उसमें कुछ बदलाव करके डोमेन रजिस्टर किया। इसके बाद होटल और टेंट कॉटेज कंपनी की सेम वेब साइट तैयार करा ली और ऑफर देकर बुकिंग शुरू कर दी।

मोबाइल और लैपटॉप बरामद

इस फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ जब इनके जाल में फंसा एक शख्स होटल बुक करके उसमें रुकने के लिए पहुंच गया। होटल पहुंचने के बाद पीड़ित को पता चला की उन्होंने फर्जी वेबसाइट पर पेमेंट करके होटल बुक किया है। पुलिस को पूरा मामला समझाया गया तो जांच शुरू हुई और अब चारों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं।  इनके पास से लैपटॉप, मोबाइल और एटीएम कार्ड भी बरामद हुआ है।

About Tarik

Tarik
Additional Reporter Mo. No.-: 9628010100 Gmail Id:-Traijeans9628@gmail.com Contact for Advertisement. Contact for news update at your location. We are with you 24×7 hours.

Check Also

मध्य प्रदेश: जबलपुर में एक युवक ने ट्रेन के पहिए के पास बैठकर 250 किलोमीटर यात्रा करने का दावा किया, भारतीय रेलवे ने इसे निराधार बताया

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक युवक ने ट्रेन के पहिए के पास बैठकर 250 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *