Breaking News

Prayagraj: प्रयागराज के प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर एक बोलेरो और बस की टक्कर में 10 श्रद्धालुओं की मृत्यु, 19 घायल, मृतक छत्तीसगढ़ के कोरबा के रहने वाले थे.

Prayagraj Road Accident: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत की खबर है, जबकि 19 लोग घायल हो गए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को रेस्क्यू कर पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया. वहीं, शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है. बोलेरो में सभी पुरुष सवार थे, जिनकी उम्र 25 से 45 के बीच थी. हादसे में सभी की जान चली गई है.

बोलेरो में सवार थे छत्तीसगढ़ के श्रद्धालु

जानकारी के अनुसार, प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर शुक्रवार (14 फरवरी) की देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ. श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो कार और एक बस में आमने-सामने से टक्कर हुई, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में बोलेरो सवार सभी 10 श्रद्धालुओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. यह सभी छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रहने वाले थे.

बस में सवार घायल श्रद्धालु मध्य प्रदेश के

बताया जा रहा है कि बोलेरो सवार सभी 10 श्रद्धालु संगम स्नान के लिए मेला क्षेत्र में आ रहे थे. हादसे में बस में सवार 19 श्रद्धालु जख्मी हुए हैं, जो संगम स्नान के बाद वाराणसी जा रहे थे. सभी घायलों को सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया गया है. बस में सवार सभी श्रद्धालु मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया संज्ञान

प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर हुए बड़े सड़क हादसे का मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही, अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने घायलों के समुचित उपचार दिलाने के भी निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

बस्ती में भी बड़ा सड़क हादसा, 4 की मौत

यूपी के बस्ती जिले से भी बड़े हादसे की खबर है. यहां तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, ट्रैक्टर ट्राली से एक कार टकरा गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्राली में टेंट का सामान लदा हुआ था. सामने से आ रही कार से ट्राली की भिड़ंत हो गई.

हादसा बस्ती जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र के बभनान हर्रैया मार्ग पर बेनीपुर तिराहे पर हुआ. हादसे के बाद बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त कार में फंसे शव को पुलिस ने काटकर निकाला है. हादसे की सूचना के बाद एसपी अभिनंदन सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं

About admin

admin

Check Also

छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती हर पर पीएम मोदी समेत विभिन्न नेताओं ने छत्रपति शिवाजी को उनकी जयंती पर नमन किया, राहुल गांधी छत्रपति शिवाजी की जयंती पर ट्वीट कर के मुश्किल में फंस गए, सीएम एकनाथ शिंदे ने राहुल गांधी ….

छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती हर साल 19 फरवरी को मनाई जाती है। महाराष्ट्र समेत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *