Breaking News

प्रतापगढ़: जिले के हथिगवां क्षेत्र में उन्नाव से विंध्यवासिनी देवी के दर्शन के लिए विंध्याचल जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक बस सामने से आ रही ट्रक से टकराने से एक किशोरी सहित तीन लोगों की मौत, 10 लोग घायल

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में दर्दनाक हादसे की खबर है। यहां जिले के हथिगवां क्षेत्र में श्रद्धालुओं से भरी एक बस सामने से आ रही ट्रक से टकरा गई। ट्रक से टकराने के बाद बस पलट गई जिसमें एक किशोरी सहित तीन लोगों की मौत हो गयी। वहीं, इस हादसे में 10 लोगों के घायल होने की भी खबर सामने आई है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कैसे हुआ हादसा?

यूपी के प्रतापगढ़ में हुए इस हादसे के बारे में पुलिस ने जानकारी दी है। अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) संजय राय ने मंगलवार को बताया कि उन्नाव जिले से आ रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बस विंध्यवासिनी देवी के दर्शन के लिए विंध्याचल जा रही थी। हालांकि, 8 और 9 अप्रैल की दरमियानी रात हथिगवां क्षेत्र में फूलमति बिसहिया नहर के पास लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर इस बस की ट्रक से टक्कर हो गई। बस टकरा कर पलट गई।

ग्रामीणों की मदद से लोगों को बाहर निकलवाया

पुलिस ने बताया है कि हादसे की सूचना पर वह मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकलवाया। यहां से सभी घायलों को लोकल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अस्पताल के डॉक्टरों ने संध्या (12 वर्ष), कृष्ण कुमार (50 वर्ष) और बासु (35 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया। 10 अन्य लोग घायल हैं जिनका इलाज किया जा रहा है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गये हैं।

बिहार में भी दर्दनाक हादसा

दूसरी ओर बिहार में भी मंगलवार को बड़ा दर्दनाक हादसा देखने को मिला। सिवान जिले में गेहूं की कटनी करके महिला अपने बच्चों को लेकर घर लौट रही थी। तभी दो बच्चे रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आ गए। दोनों बच्चों को बचाने के क्रम में दोनों महिलाएं भी ट्रेन की चपेट में आ गई। इस कारण चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

About admin

admin

Check Also

गणपति पूजा के दौरान सीजेआई के आवास पर पीएम मोदी के जाने पर एक बार फिर सीजेआई ने बयान दिया कहा है कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है क्योंकि सामाजिक स्तर पर न्यायपालिका और कार्यपालिका…

नई दिल्ली: सीजेआई डी. वाई. चंद्रचूड़ ने एक बार फिर गणपति पूजन पर पीएम मोदी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *