प्रतापगढ़। जनपद के तुलसीसदन (हादीहाल) सभागार में 78वॉ स्वतंत्रता दिवस को भव्य रूप से मनाया गया जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों व काकोरी ट्रेन एक्शन पर आधारित नाकट की मनमोहक प्रस्तुति की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सन्त एन्थोनी इण्टर कालेज, संस्कार ग्लोबल स्कूल, राजकीय इण्टर कालेज, साकेत गर्ल्स इण्टर कालेज के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी, परियोजना निदेशक डीआरडीए दयाराम यादव, जिला विकास अधिकारी कृष्ण कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकान्त दर्वे, प्रधानाचार्य फादर आनन्द कुमार जॉन सहित पर्यावरण सेना के अजय क्रान्तिकारी, एआरपी धर्मेन्द्र ओझा व विद्यालय के अध्यापक, पार्टी के पदाधिकारीगण व अन्य सम्भ्रान्त लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें एवं बधाई देते हुये आजादी हेतु अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों एवं महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा कि स्वतंत्रता दिवस सभी भारतीयों के लिये राष्ट्रीय गौरव और एकता का दिन है। हर भारतीय नागरिक के लिये स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त का दिन बेहद खास होता है क्योंकि इसी दिन हमारे देश को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति मिली थी, वीर जवानों ने अपने प्राणों की आहूति देकर हमें आजादी दिलायी, ऐसे वीर जवानों को हमें याद करना चाहिये। जनपद में स्वतंत्रता दिवस को पूरे हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि विद्यालयों के बच्चों ने देशभक्ति गीतों के माध्यम से जो प्रस्तुति की वह सराहनीय है। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुये कहा कि कई वर्षो के संघर्ष की बदौलत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपने प्राणों की आहूति दी तब जाकर भारत देश को स्वतंत्रता मिली। स्वतंत्रता दिवस पर्व सरहदों की रक्षा करने वाली सेना, बहादुर पुलिस बल को याद करने का दिन है। देश को आगे बढ़ाने के लिये सभी का सहयोग अपेक्षित है। भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि हम स्वतंत्रता संग्राम के आदर्शो एवं मूल्यों को अक्षुण बनाये रखें। हमारे आने वाली पीढ़ियों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, अमर शहीदों, बलिदानियों के बारे में बताया जाये। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से देश, प्रदेश व जनपद में हम लोग हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने घरो पर तिरंगा फहरा रहे है। हर क्षेत्र में हमारा देश नम्बर वन है, हम सबको देश की आन-बान-शान कैसे कायम रहे इसके प्रति सोचना है, सभी लोग संकल्प ले कि एक साथ मिलकर कार्य करें, कंधे से कंधा मिलाकर चलेगें तभी हमारा देश व प्रदेश विकसित होगा। इसी प्रकार मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अतिथियों द्वारा सुनीता शुक्ला को गायत्री अवार्ड देकर सम्मानित किया गया जिन्होने लुटेरो से न डरकर अपने साहस का परिचय दिया था। पुलिस विभाग में उत्कृष्ट कार्य हेतु पुलिस आरक्षियों क्रमशः अतुल कुमार पाण्डेय, प्रवीण कुमार यादव, मनीष सिंह, सुनील कुमार यादव, आशुतोष पाण्डेय, मोहित यादव, धनंजय राय, जागीर सिंह, प्रवीण नयन, सनोज साहू, रमेश सिंह, गुलाब सिंह, आदित्य कुमार, इन्दल यादव, संजीव आर्या, दिवाकर सिंह, राम बाबू, शशांक सिंह व चन्द्रभान सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। काकोरी ट्रेन एक्शन में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सन्त एन्थोनी इण्टर कालेज व बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा0 मो0 अनीस एवं एआरपी धर्मेन्द्र ओझा ने किया।
———————
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित